कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित विद्युत जामवाल और बंगाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा की फिल्म सनक जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
Bollywood news: कोरोना के चलते मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज करने का ही विचार कर रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal ) की फिल्म ‘सनक : होप अंडर सीज’ (‘Sanak: Hope Under Siege’) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने जा रही हैं।
विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal ) की बीते 14 महीनों में ये चौथी फिल्म है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। कनिष्क वर्मा (Kanishk Verma) द्वारा निर्देशित विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal ) और बंगाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा (Rukmini Maitra) की फिल्म सनक जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney plus hotstar) पर स्ट्रीम होगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
इस घोषणा के साथ निर्माताओं ने एक नया पोस्टर भी लॉन्च किया है जिसमें विद्युत हाथों में बंदूक पकड़ कर मिशन के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आना बाकी है। फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।