गोरखपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Gorakshpeethadhishwar Chief Minister Yogi Adityanath) विजयदशमी शोभायात्रा (Vijayadashami Procession) में रथ पर सवार होकर गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर के लिए निकले।
गोरखपुर। गोरखपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Gorakshpeethadhishwar Chief Minister Yogi Adityanath) विजयदशमी शोभायात्रा (Vijayadashami Procession) में रथ पर सवार होकर गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर के लिए निकले।
गोरखपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम हैं। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। शोभायात्रा का अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम व बुनकर समाज) के लोगों की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
परंपरा के अनुसार, इस वर्ष भी विजयदशमी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर सवार हुए। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर के लिए निकल गई।
बता दें कि विजयादशमी के पवित्र पर्व पर मंगलवार दोपहर में गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर साधु-संतों, ने गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर प्रणाम किया। पीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाया और आशीर्वाद प्रदान किया।
वहीं मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी पर्व पर काल श्रीनाथ जी (भगवान शिव के अवतार गुरु गोरक्षनाथ) के विशिष्ट पूजन अनुष्ठान से हुआ। गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा का अनुसरण करते हुए विधि विधान से श्रीनाथ जी की पूजा-आराधना की।