देश के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में विक्रम मिसरी (Vikram Misri) को नियुक्त किया गया है। विक्रम मिसरी पूर्व राजदूत व चीन मामलों के जानकार हैं। भारतीय विदेश सेवा की 1989 बैच के अधिकारी मिसरी (Vikram Misri) पंकज सरण की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को वो रिपोर्ट करेंगे।
New Deputy NSA: देश के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में विक्रम मिसरी (Vikram Misri) को नियुक्त किया गया है। विक्रम मिसरी पूर्व राजदूत व चीन मामलों के जानकार हैं। भारतीय विदेश सेवा की 1989 बैच के अधिकारी मिसरी (Vikram Misri) पंकज सरण की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को वो रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि, विक्रम मिसरी का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हुआ था। पूर्व में वो प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि, इंडो पैसिफिक में रणनीतिक माहौल से अच्छी तरह से परिचित है। डिप्टी एनएसए नियुक्त किए जाने के बाद वो अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे।