HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ‘विनेश देश की बहादुर बेटी है…’ खिलाड़ियों से मुलाकात पर पीएम मोदी का आया बड़ा बयान

‘विनेश देश की बहादुर बेटी है…’ खिलाड़ियों से मुलाकात पर पीएम मोदी का आया बड़ा बयान

PM Modi's statement on Vinesh Phogat: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) के मौके पर पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। वहीं, खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की भी चर्चा की। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi’s statement on Vinesh Phogat: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) के मौके पर पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। वहीं, खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की भी चर्चा की।

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

दरअसल, विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले वजन ज्यादा होने के चलते को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था और उनका मेडल जीतने का सपना टूट गया था। इसके बाद विनेश ने CAS में इसके खिलाफ अपील दर्ज की थी। साथ ही संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की। हालांकि, 14 अगस्त को CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी।

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की बहादुर बेटी है। उन्होंने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा।’ उन्होंने कहा, ‘विनेश पहली ऐसी भारतीय बनीं, जो कुश्ती में फाइनल तक पहुंची, यह हमारे लिए गर्व का विषय है।’ बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने छह मेडल अपने नाम किया। इसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...