HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral fever: मथुरा में वायरल बुखार का कहर, CMO के पैरों पर गिरे बुजुर्ग, कहा-बचा लिजिए बच्चों को

Viral fever: मथुरा में वायरल बुखार का कहर, CMO के पैरों पर गिरे बुजुर्ग, कहा-बचा लिजिए बच्चों को

Viral fever: कोरोना के कहर के बाद अब UP के कई क्षेत्रों में वायरल बुखार (Viral fever) और डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं, जिसके कारण उनकी जान जा रही है। मथुरा (Mathura) जिले के फरह और बददेव क्षेत्र में डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप फैला हुआ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Viral fever: कोरोना के कहर के बाद अब UP के कई क्षेत्रों में वायरल बुखार (Viral fever) और डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं, जिसके कारण उनकी जान जा रही है। मथुरा (Mathura) जिले के फरह और बददेव क्षेत्र में डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप फैला हुआ है।

पढ़ें :- Strange case: कौशांबी में अजब गजब मामला, मुर्गे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचा युवक

इसके कारण अब तक 18 मरीजों की जान जा चुकी है, जिसमें 12 बच्चे शामिल हैं। फरह क्षेत्र का कोह गांव सबसे ज्यादा डेंगू-बुखार से प्रभावित है। बताया जा रहा है कि यहां पर अभी तक छह बच्चों की जान जा चुकी है।

साथ ही कई बच्चे बीमार हैं। इस स्थिति को देखते हुए गांव के एक बुजुर्ग ने बच्चों की जान बचान के ​लिए सीएमओ के पैरों पर गिरकर गुहार लगाई है। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, बच्चों की मौत के बाद सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता जब गांव पहुंचीं तो एक बुजुर्ग सीएमओ के पैरों पर गिर गया। बुजुर्ग ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि बच्चों की जिंदगी बचा लो। वहां मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को समझाया। सीएमओ ने विश्वास दिलाया कि मरीजों के इलाज में स्वास्थ्य विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...