HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral : सेना से रिटायर डॉग ‘मेरू’ ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच से घर पहुंचा,देखें तस्वीरें

Viral : सेना से रिटायर डॉग ‘मेरू’ ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच से घर पहुंचा,देखें तस्वीरें

समाज में किसी खास तरह का योगदान देने पर मिलने वाला सम्मान किसी में भेदभाव नहीं करता, फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर। हाल ही में भारतीय सेना (Indian Army) से सेवानिवृत्त डॉग 'मेरू' (Army Dog Meru) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि इस डॉग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें लोग उसका पोस्ट रिटायरमेंट सम्मान देखकर हैरान हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ : समाज में किसी खास तरह का योगदान देने पर मिलने वाला सम्मान किसी में भेदभाव नहीं करता, फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर। हाल ही में भारतीय सेना (Indian Army) से सेवानिवृत्त डॉग ‘मेरू’ (Army Dog Meru) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि इस डॉग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें लोग उसका पोस्ट रिटायरमेंट सम्मान देखकर हैरान हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सेना का डॉग ‘मेरू’ (Army Dog Meru) मेरठ में रिटायरमेंट होम तक जाने के लिए फर्स्ट एसी कोच (AC First Class) में सफर कर रहा है।

पढ़ें :- UP News : 76th Army Day कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल, मुख्यमंत्री योगी भी रहे मौजूद

हाल ही में 22 आर्मी डॉग यूनिट (22 Army Dog Unit) का आर्मी डॉग मेरू (Army Dog Meru)  अपनी रिटायरमेंट यात्रा की वजह से मशहूर हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में मेरू को रिटायरमेंट के बाद ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच में आरामदेह रूप से सफर करता देखा जा रहा है। 9 साल का मेरू एक वफादार ट्रैकर डॉग (Faithful Tracker Dog) के रूप में समर्पित अपने करियर के बाद अब रिटायर हो चुका है। सोशल मीडिया पर इसकी रिटायरमेंट होम तक की यात्रा की कई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जो लोगों को हैरान कर रही हैं।

पढ़ें :- दादी इंदिरा गांधी का 52 साल पुराना पत्र शेयर कर वरुण गांधी ने दिया बड़ा संदेश, लिखा 'सच्चे नेता नहीं लेते जीत का अकेले श्रेय'

मेरू की वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ’22 आर्मी डॉग यूनिट (22 Army Dog Unit)  से आर्मी ट्रैकर डॉग मेरू (Army Tracker  Dog Meru) सेवानिवृत्ति पर मेरठ के लिए ट्रेन में सवार हुआ। वह अपने बाकी दिन रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) सेंटर के डॉग्स रिटायरमेंट होम में बिताएंगे। वह एसी प्रथम श्रेणी में यात्रा कर रहा है। रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सर्विस डॉग को सेवानिवृत्ति पर अपने संचालकों के साथ एसी फर्स्ट कोच  (AC First Class) में यात्रा करने की अनुमति दी है। दरअसल यह खास इंतजाम रक्षा मंत्रालय की एक नई पहल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...