इस वीडियों में एक शख्स पेड़ पर जोर-जोर से लात मार रहा होता है तभी वीडियों के अंत में कुछ ऐसा हुआ कि लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं किसी ने कहा कि मिल गया कर्मों का फल। तो कोई कह रहा है कि प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाले को सजा जरुर मिलती है।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं जो देखने में मजेदार तो होते ही हैं साथ ही में ये लोगों को एक सबक भी दे देते हैं कि कभी किसी के साथ बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों को एक आईएफएस अफसर ने शयर किया है। इस वीडियों की घटना कहां कि है नहीं पता लेकिन इस वीडियों को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि कर्मों का फल जरुर मिलता है।
दरअसल इस वीडियों में एक शख्स पेड़ पर जोर-जोर से लात मार रहा होता है तभी वीडियों के अंत में कुछ ऐसा हुआ कि लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं किसी ने कहा कि मिल गया कर्मों का फल। तो कोई कह रहा है कि प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाले को सजा जरुर मिलती है।
यह वीडियो आईएफएस अफसर सुधा रमन ने शेयर किया है। उन्होंने भी इसमें कैप्शन दिया है कि लिख ‘जैसा आप करते हैं, वैसे ही भरते हैं- अच्छा और बुरा।’ दरअसल यह वीडियो Idiots Fighting Things नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। शेयर किए जाने के बाद इस वीडियों को अब तक एक लाख से भी अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। लोगों ने इस वीडियों पर जमकर कमेंट किए हैं।
— Idiots Fighting Things (@IdiotsFightingT) July 1, 2021
पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी