शादी मे जयमाला के बाद डांस फ्लोर पर उतरे दूल्हा दुल्हन डीजे डांस फ्लोर ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं। लेकिन दुल्हन इस दौरान बाजी मार ले जाती है पंजाबी सॉन्ग बजते ही दुल्हन कमर हिलाने लग जाती है, जबकि इस दौरान सामने खड़ा दूल्हा सोच में पड़ जाता है।
नई दिल्ली: शादी ब्याह के माहोल में हर कोई मस्ती करता और झूमता नजर आता है। इन दिनो शादी का सीजन चल रहा है। हर दिन नए शादी के वीडियो वायरल होते रहतें हैं वहीं हाल ही मे एक दीवानी दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में जिसे देख आप भी इस बात पर यकीन कर लेंगे कि ये प्यार में दीवानी दुल्हन है।
दरअसल, ये वीडियो शादी मे जयमाला के बाद डांस फ्लोर पर उतरे दूल्हा दुल्हन डीजे डांस फ्लोर ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं। लेकिन दुल्हन इस दौरान बाजी मार ले जाती है पंजाबी सॉन्ग बजते ही दुल्हन कमर हिलाने लग जाती है, जबकि इस दौरान सामने खड़ा दूल्हा सोच में पड़ जाता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी
इस वीडियो को अब तक तकरीबन 23 हजार लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देख हर किसी को अपने लाइफ पार्टनर से प्यार हो जाएगा। मानो दुल्हन के ऐसे डांस को देख हर कोई इनका फैन हो गया हो।