भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) के दरबार में अर्जी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के सामने भक्ति गाना गाया। उनसे मिलने के लिए नेता और श्रद्धालुओं का तांता लगा है।
पटना। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) के दरबार में अर्जी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के सामने भक्ति गाना गाया। उनसे मिलने के लिए नेता और श्रद्धालुओं का तांता लगा है।
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) से मुलाकात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) के सामने गीत गा रही हैं। गीत के बोल हैं ‘मैं शरण तिहारी, लाज रखियो मां इस दुखिया की शरण तिहारी’
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जिनको दुनिया सुनने के लिए बेताब है। उन्होंने मुझे सुन लिया, बहुत बड़ी बात है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ उनके पिता बिपिन सिंह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी नीचे बैठे नजर आ रहे हैं। भोजपुरी अदाकारा ने वीडियो में ‘जयश्रीराम’ का हैशटैग लगाया है। इसके साथ ‘बाबा बागेश्वर की जय’ लिखा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Lucknow News: बागेश्वरधाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ तहरीर, गिरफ्तारी की मांग
सोशल मीडिया यूजर ने की खिंचाई, बोले-बाबा भी बोर हो गए
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के वीडियो पर उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर ने अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की खिंचाई की है। एक ने लिखा कि आपका गाना सुनकर बाबा भी बोर हो गए हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये भी अच्छा तरीका है धर्म-कर्म के नाम पर फेमस होने का। एक-दो यूजर ने तो अंधविश्वास बढ़ाने को लेकर नाराजगी जताई है।
बाबा बागेश्वर ने आधी रात में लगाया दरबार
बता दें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की हनुमंत कथा का बुधवार को अंतिम दिन है। बाबा दो दिन से लगातार पटना में आधी रात में ही दिव्य दरबार लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर बाबा ने यह फैसला लिया है। उनके दिव्य दरबार में सामूहिक अर्जी लगाई गई।