HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : IPS अधिकारियों के हौसला अफजाई के लिए दौड़े DGP, आगे निकलने की होड़ में गिरे औंधे मुंह

Viral Video : IPS अधिकारियों के हौसला अफजाई के लिए दौड़े DGP, आगे निकलने की होड़ में गिरे औंधे मुंह

पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP) ग्राउंड में बिहार पुलिस सप्ताह के तहत बीते शनिवार यानी 26 फरवरी को रन फार एनवायरमेंट का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में IPS अधिकारियों के हौसला अफजाई के लिए बिहार पुलिस (Bihar Police) के महानिदेशक यानी डीजीपी एसके सिंघल पुलिस के अन्‍य स्‍टाफ के साथ दौड़ लगा रहे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP) ग्राउंड में बिहार पुलिस सप्ताह के तहत बीते शनिवार यानी 26 फरवरी को रन फार एनवायरमेंट का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में IPS अधिकारियों के हौसला अफजाई के लिए बिहार पुलिस (Bihar Police) के महानिदेशक यानी डीजीपी एसके सिंघल पुलिस के अन्‍य स्‍टाफ के साथ दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान डीजीपी एसके सिंघल काफी तेज दौड़ते हुए आगे भी निकल गए।

पढ़ें :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा का निधन: पार्टी में दौड़ी शोक की लहर; सैफई में होगा अंतिम संस्कार

उनके साथ दौड़ रहा पुलिस का अन्‍य स्‍टाफ पीछे हो गया, लेकिन, 50 मीटर की दौड़ में ही DGP का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे जमीन पर मुंह के बल आ गिरे। इसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि उसके बाद साथ में दौड़ रहे पुलिस वालों के भी कदम थम गए।

पढ़ें :- Tirupati Stampede: तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ की असली वजह आयी सामने, 6 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान और कई घायल

वहीं, ग्राउंड में पीछे चल रहे IPS अफसरों ने उन्हें उठाया। उसके बाद वह बीच कार्यक्रम से निकल गए. हालांकि, ये घटना 26 फरवरी की है। वहीं, इसका वीडियो अब सामने आया है।

इस दौड़ को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी एके अंबेडकर, समाज कल्याण विभाग के सचिव संदीप पौंड्रिक और एडीजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसमें सिर्फ IPS अधिकारी को दौड़ना था। वहीं, DGP हौसला अफजाई के लिए दौड़ में शामिल हुए थे। ऐसे में सबसे आगे निकलने की होड़ में वे तेज दौड़ने लगे, इसी चक्कर में वह औंधे मुंह गिर पड़े। इस दौरान डीजीपी को थोड़ी चोट भी लगी और मौके पर ही इलाज किया गया।

10 मीटर पहले ही लड़खड़ा गए DGP

बता दें कि समापन समारोह में DGP एसके सिंघल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया था। इस मौके पर डीजी विनय कुमार, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार समेत कई पुलिस अफसर मौजूद थे।

 

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...