HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Viral Video : तेहरान एयरपोर्ट मौलवी की सलाह भड़की ईरानी लड़की, पगड़ी उछालकर बनाया हिजाब, जानें पूरा मामला?

Viral Video : तेहरान एयरपोर्ट मौलवी की सलाह भड़की ईरानी लड़की, पगड़ी उछालकर बनाया हिजाब, जानें पूरा मामला?

हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां तेहरान एयरपोर्ट (Tehran Airport) पर एक लड़की और मौलवी (Maulvi) का आपस में वाद-विवाद हो गया है। बात इतनी बढ़ गई की लड़की हाथापाई पर उतर आई। इसके बाद उसने सरेआम मौलवी (Maulvi)  की पगड़ी भी उछाल दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली : हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां तेहरान एयरपोर्ट (Tehran Airport) पर एक लड़की और मौलवी (Maulvi) का आपस में वाद-विवाद हो गया है। बात इतनी बढ़ गई की लड़की हाथापाई पर उतर आई। इसके बाद उसने सरेआम मौलवी (Maulvi)  की पगड़ी भी उछाल दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

सिर ढकने पर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार यह घटना तेहरान एयरपोर्ट (Tehran Airport) की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ईरानी लड़की एयरपोर्ट के अंदर एक मौलवी (Maulvi)  से झगड़ा करती दिख रही है। बता दें कि ईरानी लड़की बिना हिजाब पहने और बिना सिर ढके एयरपोर्ट पर घूम रही थी। इसी बीच एक मौलवी (Maulvi)  ने उसे हिजाब पहनने और सिर ढकने को कहा। इसी बात पर लड़की इतना भड़क गई कि उसने वहीं पर मौलवी से झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसने एयरपोर्ट पर सबके सामने मौलवी (Maulvi)  की पगड़ी उछाल दी और उसी से अपने सिर को ढक लिया। इसके बाद लड़की ने एयरपोर्ट के पूरे लाउंज में घूम-घूमकर उसे दिखाने लगी।

हिजाब के लिए कड़े कानून

जानकारी के मुताबिक महिलाओं और हिजाब को लेकर ईरान में काफी सख्त कानून बनाए गए हैं। किसी भी महिला को ईरान में हिजाब न पहनने पर सख्त सजा देने का प्रावधान है। हाल ही में ईरान में हिजाब को लेकर देश में एक नया कानून लागू किया था। इसके अनुसार यदि ईरान में कोई भी महिला हिजाब (Female Hijab) के नियमों का उल्लंघन करती नजर आई तो इसके लिए उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

नियमों का उल्लंघन करने वाली महिला को मौत की सजा तक दी जा सकती है और इसके अलावा दोषी महिलाओं को जुर्माना, कोड़े की सजा या कठोर जेल की सजा भी दी जा सकती है। हालांकि ईरान में ज्यादातर महिलाएं इसका विरोध भी कर रही है और इस कानून को बदलने का प्रयास कर रही है। परंतु उनकी इस कोशिश को रोक दिया गया। हालांकि अभी भी वहां ड्रेस कोड को लेकर लगातार महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। वो समान अधिकार की बात करते हुए वक्त वक्त पर विरोध दर्ज करा रही हैं।

पढ़ें :- Viral Video : ब‍िजनेसमैन पुनीत खुराना ने 1 म‍िनट 51 सेकेंड के वीडियो में बताई सुसाइड करने की वजह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...