HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: कर क्या लोगे हमारा हैं..तुम कर क्या लोगे..’चाचा विधायक हैं हमारे’.. मामूली एक्सीडेंड के बाद एक व्यक्ति की दबंगई

Viral Video: कर क्या लोगे हमारा हैं..तुम कर क्या लोगे..’चाचा विधायक हैं हमारे’.. मामूली एक्सीडेंड के बाद एक व्यक्ति की दबंगई

कर क्या लोगों हैं..नहीं तुम कर क्या लोगे,,जानते नहीं हो विधायक जी के भतीजे है...इस रौबदार आवाज किसी और की नहीं  बल्कि एक रसूखगार व्यक्ति की है जिसकी आवाज वीडियो में साफ साफ सुनाई दे रही हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कानपुर। कर क्या लोगों हैं..नहीं तुम कर क्या लोगे,,जानते नहीं हो विधायक जी के भतीजे है…इस रौबदार आवाज किसी और की नहीं  बल्कि एक रसूखगार व्यक्ति की है जिसकी आवाज वीडियो में साफ साफ सुनाई दे रही हैं।

पढ़ें :- Kanpur Fire Accident : कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक घर में अचानक भीषण आग लगी, हादसे में तीन की मौत

खुद को विधायक का भतीजा बताने वाला यह सख्श पुलिस पर भी अपना रौब झाड़ता रहा साथ ही मार पीट पर उतारु हो गया। इस बीच किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया।

पढ़ें :- Viral video: कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में गार्डो ने मिलकर तीमारदार को पीटा, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल, 1 जून को स्कूटी में बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों युवक माफी मांगने की जगह गुंडागर्दी करने पर उतारु हो गए। रौब झाड़ते हुए धमकाने लगे इतना ही नहीं मारपीट करने पर भी उतारु हो गया।

इतना ही नहीं अपने बाकी साथियों को भी फोन करके बुला लिया। इसके बाद खुद को विधायक का भतीजा बताकर धमकी देने लगा। पुलिस मौके पर पहुंची। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की और बहस की। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह दोनों पक्षों में समझौता कराकर शांत करा दिया। ये घटना गुमटी बाजार में का है।

खुद को बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी का भतीजा बताने वाले ये आरोपी एक मामूली एक्सिडेंट के बाद दूसरे पक्ष के लोगों से मारपीट कर रहे थे।चमनलाल मार्केट के पास रहने वाले विश्वा विश्वकर्मा गुरुवार की शाम स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। गुमटी बाजार में स्कूटी की सामने से आ रहे गोविंद नगर निवासी आकर्ष अवस्थी की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में विश्वा के चोट लग गई और स्कूटी भी टूट गई। एक्सीडेंट के बाद बाजार के लोगों ने बाइक सवार को दबोच लिया, क्योंकि हादसा उसकी लापरवाही से हुआ था।

 

पढ़ें :- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश ने मजा किया किरकिरा; अभी तक शुरू नहीं हो पाया खेल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...