पति-पत्नी का रिश्ता ही ऐसा है कि रुठना और मनाना लड़ना -झड़ना ये सब लगा रहता है। पति पत्नी एक दूसरे को मनाने के लिए कभी फूल, तो कभी तोहफे देते हैं।
झांसी: पति-पत्नी का रिश्ता ही ऐसा है कि रुठना और मनाना लड़ना -झड़ना ये सब लगा रहता है। पति पत्नी एक दूसरे को मनाने के लिए कभी फूल, तो कभी तोहफे देते हैं। कई लोग गाना गाकर अपनी रुठी पत्नी को मनाते है तो कुछ शायरी से …
पत्नि के लिए गाना ना गाना पति को पड़ा महंगा
मगर क्या हो अगर पति पत्नी के लिए गाना न गाए और बात सीधे पुलिस थाने तक पहुंच जाएं। ऐसा ही कुछ हुआ झांसी में। जहां पत्नि के लिए गाना ना गाना पति को महंगा पड़ गया।
गाना न गाने पर पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, थाने पहुंचा बेचारा पति। pic.twitter.com/sqoTri0Lii
— princy ashish sahu (@princysahujst7) April 22, 2023
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस के दरोगा ने महिला से बीच सड़क पर किया गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश
पति के गाना ना गाने से पत्नी इतना भड़क गई कि पुलिस थाने जा पहुंची। मजबूरी में पति को थाने में पुलिस के सामने हाजिर होना पड़ा। पति को जब पता चला कि गाना ना गाने पर उसकी पत्नी ने थाने में शिकायत की है तो उसने थाने में ही गाना गाकर अपनी नाराज पत्नी को मनाया।
पति के गाना गाते ही पत्नी ईमोशनल हो गई
नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने थाने में आतिफ असलम का गीत ‘दहलीज़ पे मेरे दिल की जो रखे हैं तूने क़दम’ गाकर मनाया। पति के गाना गाते ही पत्नी ईमोशनल हो गई और पति के कंधे पर सिर रख लिया।
पत्नी के बीच यह प्रेम देखकर थाने में उपस्थित पुलिसकर्मी अपनी हंसी रोके बिना नहीं रह पाए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।