HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: मेरे पति मेरे लिए गाना नहीं गा रहे दर्ज कर लिजिए… FIR, थाने पहुंची पत्नी

Viral Video: मेरे पति मेरे लिए गाना नहीं गा रहे दर्ज कर लिजिए… FIR, थाने पहुंची पत्नी

पति-पत्नी का रिश्ता ही ऐसा है कि रुठना और मनाना लड़ना -झड़ना ये सब लगा रहता है। पति पत्नी  एक दूसरे को मनाने के लिए कभी फूल, तो कभी तोहफे देते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

झांसी: पति-पत्नी का रिश्ता ही ऐसा है कि रुठना और मनाना लड़ना -झड़ना ये सब लगा रहता है। पति पत्नी  एक दूसरे को मनाने के लिए कभी फूल, तो कभी तोहफे देते हैं। कई लोग गाना गाकर अपनी रुठी पत्नी को मनाते है तो कुछ शायरी से …

पढ़ें :- उपद्रवियों को समझाने के लिए सड़क पर उतरे एसपी, कहा-नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो

पत्नि के लिए गाना ना गाना पति को पड़ा महंगा

मगर क्या हो अगर पति पत्नी के लिए गाना न गाए और बात सीधे पुलिस थाने तक पहुंच जाएं। ऐसा ही कुछ हुआ झांसी में। जहां  पत्नि के लिए गाना ना गाना पति को महंगा पड़ गया।

पति के गाना ना गाने से पत्नी इतना भड़क गई कि पुलिस थाने जा पहुंची। मजबूरी में पति को थाने में पुलिस के सामने हाजिर होना पड़ा। पति को जब पता चला कि गाना ना गाने पर उसकी पत्नी ने थाने में शिकायत की है तो उसने थाने में ही गाना गाकर अपनी  नाराज पत्नी को मनाया।

पति के गाना गाते ही पत्नी ईमोशनल हो गई

नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने थाने में आतिफ असलम का गीत ‘दहलीज़ पे मेरे दिल की जो रखे हैं तूने क़दम’ गाकर मनाया। पति के गाना गाते ही पत्नी ईमोशनल हो गई और पति के कंधे पर सिर रख लिया।

पत्नी के बीच यह प्रेम देखकर थाने में उपस्थित पुलिसकर्मी अपनी हंसी रोके बिना नहीं रह पाए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पढ़ें :- Video Viral : हैदराबाद में दिवाली पर गांधी जी की प्रतिमा का अपमान, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...