शादी समारोह में हर किसी की निगाहें दूल्हा और दुल्हन पर टिकी होती हैं. लिहाजा, न्यू कपल भी सेरेमनी में जरा हटकर एंट्री लेने की कोशिश करते हैं. आजकल तो ये ट्रेंड जोरों पर है, जिसे फॉलो करने से कोई भी न्यू कपल नहीं चूकता.
Viral Video: शादी समारोह में हर किसी की निगाहें दूल्हा और दुल्हन पर टिकी होती हैं. लिहाजा, न्यू कपल भी सेरेमनी में जरा हटकर एंट्री लेने की कोशिश करते हैं. आजकल तो ये ट्रेंड जोरों पर है, जिसे फॉलो करने से कोई भी न्यू कपल नहीं चूकता. फिलहाल,एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें शेरवानी पहना दूल्हा अपने पालतू डॉगी के साथ बाइक पर एंट्री लेते हुए नजर आता है.
यकीन मानिए, ये वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि लेब्राडोर ब्रीड का डॉगी भी इस पल को काफी एन्जॉय कर रहा है. शादी के मौके पर डॉगी को भी वाइन कलर की शेरवानी पहनाई गई थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
दर्शन नंदू पोल नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘एक बॉस की तरह.’ कुछ ही सेकंड की ये क्लिप इंटरनेट पर तहलका मचा रही है. वीडियो के अपलोड होने के बाद से अब तक 2.5 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं, जबकि ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.