अधिक तेल घी सेहत के लिए कितना हानिकार है ये सब को पता है लेकिन लगता है इन दादा जी को ये बात अब तक पता नहीं है तभी तो एक पराठें में एक किलो घी डाल डालकर पराठा बना रहे हैं।
अधिक तेल घी सेहत के लिए कितना हानिकार है ये सब को पता है लेकिन लगता है इन दादा जी को ये बात अब तक पता नहीं है तभी तो एक पराठें में एक किलो घी डाल डालकर पराठा बना रहे हैं।
चौक गए ..जी हां ये बिल्कुल सही बात है। दरअसर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने एक पराठा बनाया और उसमें करीब 1 किलो घी का पूरा पैकेट उड़ेल दिया।
इसके बाद खाने वाला भी सोच में पड़ गया कि इसे खाने के बाद जाएं कहां? पराठा बनाने वाले व्यक्ति ने घी का पैकेट कुछ इस तरह तवे पर डाला मानो पराठा घी के तालाब से नहा कर निकला है।
एक किलो घी में एक पराठा pic.twitter.com/h3RGoFNYNo
— princy ashish sahu (@princysahujst7) May 10, 2023
पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो
इस पराठे को खाने के बाद आप घर जाएं या डॉक्टर के पास ये आप तय कर लें लेकिन इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट की ऐसी बरसात की कि पढ़ने वाला अपनी हंसी न रोक पाए। इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को @officialsahihai नाम के यूजर हैंडल से पोस्ट किया गया है।
इस वीडियो को जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया है, उसने इसके कैप्शन में लिखा है- स्विमिंग पूल वाले दिलखुश पराठे। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट की ऐसी बरसात की कि आप भी हंसने लगेंगे।
एक यूजर ने लिखा कि जन्नत की फ्री टिकट, एक पराठा खाओ-सीधा ऊपर जाओ। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि भैया आपके घी में थोड़ी सी चपाती गिर गई है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पराठे में घी है या घी में पराठा। सोशल मीडिया में एक दादाजी के पराठे देकर आप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी।