HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video : क्या यूपी में कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी लेकर आएंगे बजरंग बली? अमेठी में स्मृति इरानी को पटखनी देने का खेला ये दांव..

Viral Video : क्या यूपी में कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी लेकर आएंगे बजरंग बली? अमेठी में स्मृति इरानी को पटखनी देने का खेला ये दांव..

कांग्रेस पार्टी (Congress Party)के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जन्म दिन बीते सोमवार को पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस बार आयोजन की खास बात यह थी कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ (Sundarkand Paath) व हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa Paath) कर मनाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी (Congress Party)के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जन्म दिन बीते सोमवार को पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस बार आयोजन की खास बात यह थी कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ (Sundarkand Paath) व हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa Paath) कर मनाया।

पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?

पढ़ें :- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार

तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा, राम मिलाय राजपद दीन्हा..तो हनुमान चालीसा की इन्हीं लाइनों को मानो जप रहे हैं कांग्रेसी। अपने ही गढ़ में अपने राजपाठ की वापसी के की तस्वारें अमेठी की हैं। जहां हनुमान जी के सहारे बीजेपी की लंका जलाने की उम्मीदें कल जगह-जगह दिखाई दी।

पढ़ें :- प्रियंका ने पहली पारी में राहुल गांधी के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त,4.03 लाख वोटों के अंतर से जीता चुनाव

यह मौका था राहुल गांधी के जन्मदिन का तो कल दिन भर चलता रहा भक्तिभाव का सिलसिला और महाबलशाली राम भक्त की आराधना। पूरे जिले में जगह-जगह कांग्रेस की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। झांझ मजीरे पर लयबद्ध होकर कि प्रसन्न हो बजरंग बली और खत्म हो राहुल गांधी और कांग्रेस का अमेठी और देश की सत्ता से वनवास।

होइहि सोइ जो राम रचि राखा।
को करि तर्क बढ़ावै साखा॥

जननायक राहुल गांधी का जन्मदिन महानगर कांग्रेस कमेटी ,वाराणसी के तत्वावधान में पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय राय के नेतृत्व में सुन्दरकाण्ड का पाठ कर व हॉस्पिटल में मरीज़ों की सेवा कर मनाया गया।

कार्यकर्ता कहते हैं कि ये तो राहुल का दुर्भाग्य की ऐसे उनको हार मिली तो अब उसी दुर्भाग्य का नाश करेंगे बजरंग बली और चला देंगे बीजेपी की,सांसद स्मृति इरानी की लंका। ढहा देंगे बीजेपी का हर जगह से साम्राज्य। तो क्या यूपी में बजरंग बली कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी लेकर आएंगे ? प्रदेश में निर्जीव पड़ी कांग्रेस को दोबारा वापसी होगी। यह तो आने वाला वक्त की उत्तर दे पाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...