दूल्हा मंडप में बैठे-बैठे लैपटॉप और मोबाइल पर काम करना शुरू कर दिया। जिसे देख दुल्हन हंसने लगी। जहां एक तरफ मंडप में पंडित मंत्रों का उच्चारण कर रहें हैं वहीं दूसरी तरफ लगातार दूल्हा अपने लैपटॉप में काम करने में बिजी है।
नई दिल्ली: कोरोना ने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तबाही मचा दी इसके चलते लाखों लोगों की जॉब चली गई वहीं हर किसी को वर्क फ्रॉम होम (work from home) का आदेश दिया गया था। ऐसा मानो कि वर्क फ्रॉम होम (work from home) का कल्चर शुरू हो गया हो। वहीं सोशल मीडिया पर इन दोनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकतें हैं दूल्हा मंडप में बैठे-बैठे लैपटॉप और मोबाइल पर काम करना शुरू कर दिया। जिसे देख दुल्हन हंसने लगी। जहां एक तरफ मंडप में पंडित मंत्रों का उच्चारण कर रहें हैं वहीं दूसरी तरफ लगातार दूल्हा अपने लैपटॉप में काम करने में बिजी है। और जब दूल्हा ने अपना काम कहत्म किया तो शादी की राश्मों पर ध्यान देना शुरू किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी
दूल्हे को मंडप में काम करते हुए देखकर दुल्हन की हंसी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Jay-Raj Vijaysingh Deshmukh’s नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं।