HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सिराज को विराट ने सँवारा ठीक वैसे ही रोहित को देना चाहिए आवेश को और मौका, जानें किसने कहा ऐसा

सिराज को विराट ने सँवारा ठीक वैसे ही रोहित को देना चाहिए आवेश को और मौका, जानें किसने कहा ऐसा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि आवेश खान को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने आगे जोड़ा कि मोहम्मद सिराज इस वजह से सफल हुए, क्योंकि पूर्व कप्तान विराट कोहली से सपोर्ट मिला था।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि आवेश खान को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने आगे जोड़ा कि मोहम्मद सिराज इस वजह से सफल हुए, क्योंकि पूर्व कप्तान विराट कोहली से सपोर्ट मिला था।

पढ़ें :- शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने पिछले सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। रोहित शर्मा के नवंबर में फुल टाइम कप्तान बनने के बाद से भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

इस जीत की खास बात ये रही है कि टीम में युवा चेहरों को काफी मौके दिए गए और उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का दिल भी जीता। सीरीज के दौरान कई सीनियर खिलाड़ी चोटिल थे और कुछ को आराम दिया गया था। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आवेश खान को भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के रहते हुए टी20 टीम में मौके दिए गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...