1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. WTC फाइनल से पहले चोटिल विराट कोहली, RCB के कोच संजय बांगड़ ने दिया बड़ा अपडेट

WTC फाइनल से पहले चोटिल विराट कोहली, RCB के कोच संजय बांगड़ ने दिया बड़ा अपडेट

विराट कोहली (Virat Kohli) के घुटने में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB ) और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान चोट लग गई। वह मैच के आखिरी समय में मैदान पर नहीं थे। WTC फाइनल से पहले कोहली को ऐसी चोट लगना टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बेंगलुरु। विराट कोहली (Virat Kohli) के घुटने में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB ) और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान चोट लग गई। वह मैच के आखिरी समय में मैदान पर नहीं थे। WTC फाइनल से पहले कोहली को ऐसी चोट लगना टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, RCB के हेड कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने कहा कि यह चिंताजनक नहीं है। आरसीबी (RCB )  अंतिम लीग मैच में गुजरात से छह विकेट से हारने के कारण आईपीएल (IPL) से बाहर हो गया है।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

कोहली ने शतक जड़ने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लिया था लेकिन इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया। कोहली की मदद करने के लिए फिजियो आया लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को मैदान छोड़ना पड़ा और वह अंतिम पांच ओवर में डगआउट में बैठे रहे। बांगड़ ने मैच के बाद कहा कि ‘हां, उनके घुटने में मामूली चोट आई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है। कोहली अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार मैचों में शतक जमाए।

बांगड़ ने कहा कि उन्होंने चार दिन के अंदर लगातार मैचों में शतक जमाए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण करते समय अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने काफी दौड़ लगाई। कुछ दिन पहले खेले गए मैच में वह 40 ओवर तक मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए। कोहली उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) के फाइनल के लिए मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे।

काउंटी क्रिकेट में खेल रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे। इस बीच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि टी20 में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में खाली गेंद (डॉट बॉल) करना भी विकेट लेने जैसा ही है। राशिद ने कहा कि आईपीएल (IPL)  और टी-20 क्रिकेट प्रत्येक खाली गेंद विकेट लेने जैसा है। मैं इसे विकेट के रूप में लेता हूं क्योंकि बाउंड्री छोटी हैं और बल्लेबाज प्रत्येक गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहता है। उन्होंने कहा कि इस आईपीएल (IPL)  में इंपैक्ट प्लेयर के कारण आप एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिला सकते हैं। इसलिए बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए मैं अधिक से अधिक खाली गेंद करने पर ध्यान देता हूं।

पढ़ें :- IPL Matches Today : आज अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले; हर हाल में चाहिए होगी जीत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...