1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगामी 20 नवंबर को यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले मतदान को सोमवार को एक्स पोस्ट के माध्यम से जनता से अपील की है। लिखा कि प्रिय उप्रवासियों और मतदाताओं, उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगामी 20 नवंबर को यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले मतदान को सोमवार को एक्स पोस्ट के माध्यम से जनता से अपील की है। लिखा कि प्रिय उप्रवासियों और मतदाताओं, उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है। ये उपचुनाव नहीं हैं, ये रुख़ चुनाव हैं, जो उप्र के भविष्य का रुख़ तय करेंगे।

पढ़ें :- Ajit Pawar Plane Crash : अजित पवार के निधन पर शरद पवार बोले- यह एक पूरी तरह से है हादसा, इसमें राजनीति नहीं

श्री ​यादव ने लिखा कि इन उपचुनावों में, लोकसभा 2024 के चुनावों की तरह भाजपा की नकारात्मक राजनीति को फिर से धूल चटाने और संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण व सामाजिक न्याय के संघर्ष को बचाने के लिए पूरा PDA समाज सभी 9 सीटों पर एकजुट है।

भाजपाई महंगाई, बेरोज़गारी-बेकारी, भ्रष्टाचार और नफ़रत की राजनीति से मुक्ति के लिए PDA फिर से लामबंद है क्योंकि अब उसके सामने एक स्पष्ट लक्ष्य है और वो है भविष्य में ‘अपनी सरकार बनाना’ मतलब ‘PDA सरकार बनाना’। अब तक PDA ने औरों की सरकार बनाई है, अब PDA भविष्य में अपनी सरकार बनाएगा, जिससे अपने हक़ और अधिकार को पाया जा सके। उप्र का हर युवक-युवती, हर किसान-मजदूर, हर दुकानदार-कारोबारी, हर कलाकार-खिलाड़ी, हर ग़रीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी व आधी आबादी के प्रतिनिधि के रूप में हर लड़की, हर नारी और ‘अगड़ों में पिछड़े’, हर शोषित व वंचित समाज के लोग मतलब पूरा PDA समाज अब हर गांव-गली में अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए कह रहा है: पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएँगे, अपनी सरकार बनाएंगे!

श्री यादव ने लिखा कि आप सबसे अपील है कि करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान! जब तक हाथ में जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं! आपका अखिलेश

पढ़ें :- अन्याय किसी के साथ न हो और निर्दोष फंसे नहीं....यूजीसी कानून को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...