सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा के छठवे चरण में गोरखपुरवासी शत प्रतिशत अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान कर सकें जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद मतदाताओं को जागरूक कर प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।
गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा के छठवे चरण में गोरखपुरवासी शत प्रतिशत अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान कर सकें जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद मतदाताओं को जागरूक कर प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे 3 मार्च को शत प्रतिशत मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन कर जनपद के विकास के कार्यों में लगा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने गोरखपुर जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने जनपद को गौरवान्वित करने के लिए अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने जनपद व प्रदेश का विकास करने के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करें और राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में अपना भागीदार बने जिससे गोरखपुर में शत-प्रतिशत मतदान हो सके।
गोरखपुर जनपद गौरवान्वित महसूस कर सकें 3 मार्च 2022 को गोरखपुर जनपद के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन कर गोरखपुर को गौरवान्वित महसूस करने का सौभाग्य प्राप्त करवाने में अपना अहम योगदान देने का कार्य आप लोग करें यह तभी संभव है जब गोरखपुर जनपद की समस्त मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर 3 मार्च को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। 3 मार्च के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए आप सभी से भी गुजारिश है कि स्वयं मतदान करें। साथ ही अपने नाते-रिश्तेदारों, बहन-बेटियों, भाइयों एवं पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
रिपोर्ट— रवि जायसवाल