HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vrat and Festivals May 2022 : मई माह में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार , जानें प्रमुख पर्व

Vrat and Festivals May 2022 : मई माह में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार , जानें प्रमुख पर्व

हिंदू धर्म में  व्रत और त्योहार की बहुत महिमा है। युगों युगों से व्रत और त्योहार को बहुत ही रोचक तरीके से मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार,वैशाख माह बहुत ही पुनीत माना जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vrat and Festivals May 2022 :  हिंदू धर्म में  व्रत और त्योहार की बहुत महिमा है। युगों -युगों से व्रत और त्योहार को बहुत ही रोचक तरीके से मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार,वैशाख माह बहुत ही पुनीत माना जाता है। वैशाख माह में बहुत ही प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ते है।वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बेहद पवित्र और शुभ मानी जाती है। यह तिथि 03 मई 2022 को यानि कि आज है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत की जा सकती है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान परशुराम की पूजा की जाती है। आइये जानते है मई माह में पड़ने वाले   व्रत-त्योहार के बारे में।

पढ़ें :- Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय , दूर होती है पैसों से जुड़ी परेशानी

मई 2022 के व्रत-त्योहार 
3 मई – अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत, परशुराम जयंती
4 मई – विनायक चतुर्थी व्रत
8 मई – गंगा सप्तमी
10 मई – सीता नवमी, जानकी जयंती
12 मई – मोहिनी एकादशी व्रत
13 मई – प्रदोष व्रत
14 मई – नृसिंह चतुर्दशी व्रत
15 मई – व्रत की पूर्णिमा
16 मई – वैशाख पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण
19 मई – गणेश चतुर्थी व्रत
26 मई – अचला/अपरा एकादशी व्रत
27 मई – प्रदोष व्रत
28 मई – शिव चतुर्दशी व्रत
30 मई – वट व्रत, सोमवती अमावस्या, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत और शनि जयंती

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...