HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. सर्दियों में पाना चाहतें हैं Glowing स्किन, ऐसे करें शहद से बना ये फेस पैक का इस्तेमाल

सर्दियों में पाना चाहतें हैं Glowing स्किन, ऐसे करें शहद से बना ये फेस पैक का इस्तेमाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 नई दिल्ली: सर्दियों मे अक्सर कई स्किन प्रॉबलम होनी लगती है। कई लेकिन सर्दियों मे सबसे आम समस्या है स्किन ड्राय होने की सर्दियों में हम जितना होममेड प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे ये हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद होगा।

पढ़ें :- Dead skin problem: डेड स्किन से हैं परेशान तो कीचन में मौजूद इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा छुटकारा, लगाते ही चमक जाएगी स्किन

आपको बता दें, आज हम आपको शहद के बने कुछ पैक के बारे में बताएंगे, जिसे आप सर्दियों या किसी भी मौसम में ट्राय करके अपनी स्किन को सौफ्ट और ब्यूटीफुल बना सकती हैं।

शहद और चीनी और नीम्बू

इस फेस पैक से चेहरे पर निखार के साथ ही टैनिंग दूर होने में भी सहायता मिलती है इसके लिए चीनी में शहद को मिला ले और फिर इसमें नीम्बू का रास मिला ले अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर हलके हांथो से मस्सगे करे इससे ब्लैकहेड्स के साथ ही डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएंगे और चेहरे पर निखार आ जाएगा।

बेसन और शहद

पढ़ें :- Video-लाइफस्टाइल में बदलाव कर इस बुजुर्ग ने कैंसर को दिया मात, 69 की आयु में पता चली बीमारी,आज 102 साल उम्र में हैं फिट

बेसन और शहद का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चमच शहद में बराबर मात्रा में शहद मिलाना है और इसका एक पेस्ट बना कर चहरे पर लगाने से uneven स्किन टोन की समस्या भी दूर होती है और चेहरे पर निखार आ जाता है।

दालचीनी और शहद

इस फेस पैक बनाने के लिए दालचीनी को मिक्सर ग्राइंडर में दाल कर पीस ले और इसके १ चमच्च पेस्ट में बराबर मात्रा में शहद मिलकर लगाने से कील मुहसो में भी फायदा मिलता है और स्किन साफ़ और बेदाग़ हो जाती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...