HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेल में बंद मुस्कान है गर्भवती, उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट आई पाॅजिटिव,अब उसका कराया जाएगा अल्ट्रासाउंड

जेल में बंद मुस्कान है गर्भवती, उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट आई पाॅजिटिव,अब उसका कराया जाएगा अल्ट्रासाउंड

पति सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) में जेल में बंद कातिल पत्नी मुस्कान रस्तोगी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया गया है कि जेल में बंद मुस्कान गर्भवती है। उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट पाॅजिटिव (Pregnancy Report Positive) आई है। बता दें कि मुस्कान की रविवार को जेल के भीतर तबीयत बिगड़ गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। पति सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) में जेल में बंद कातिल पत्नी मुस्कान रस्तोगी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया गया है कि जेल में बंद मुस्कान गर्भवती है। उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट पाॅजिटिव (Pregnancy Report Positive) आई है। बता दें कि मुस्कान की रविवार को जेल के भीतर तबीयत बिगड़ गई थी। सीएमओ डाॅक्टर अशोक कटारिया (CMO Dr. Ashok Kataria) ने बताया कि प्रेग्नेंसी टेस्ट पाॅजिटिव (Pregnancy Test Positive) आया है।

पढ़ें :- Viral Video : दूल्हे को दोस्तों ने नीला ड्रम दिया गिफ्ट, दुल्हन के छूटी हंसी, बाराती रह गए दंग

मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला (Lover Sahil Shukla) की जेल में नशे की लत नशा मुक्ति केंद्र के डाक्टरों ने छुड़वा दी है। जेल में मुस्कान ने सिलाई सीखनी शुरु कर दी है जबकि साहिल खेती कर रहा है। रविवार रात को मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि उसे उल्टियां भी हुई थीं। इसके बाद जेल प्रशासन (Prison Administration) ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) कराने का निर्णय लिया था।

इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। साहिल और मुस्कान ने चार मार्च को नीला ड्रम खरीदा और शव को इसमें डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर जमा दिया। 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा मुस्कान ने किया।

इस मामले में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। रविवार रात को मुस्कान की तबीयत बिगड़ी। उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा (Senior Jail Superintendent Dr. Veeresh Raj Sharma) ने बताया कि हर महिला बंदी का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाता है। मुस्कान का भी प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया जो पाॅजिटव आया है। वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह (SP City Ayush Vikram Singh) ने बताया कि इस मामले में जल्द चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी।

मुस्कान के प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test)  के पाॅजिटिव आने के बाद अब उसका अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। हालांकि उसके गर्भवती होने से केस की सुनवाई किसी तरह प्रभावित होगी या नहीं यह अभी नहीं कहा जा सकता है लेकिन कहा जा रहा है कि जेल प्रशासन उसकी देखरेख बढ़ा सकता है। बताया जा रहा है कि जेल में उसकी नियमित जांच कराई जाएगी। वहीं उसे चिकित्सकों की देख रेख में रखा जाएगा। हालांकि प्रेग्नेंसी टेस्ट पाॅजिटिव (Pregnancy Test Positive)  आने के बाद अब कई बड़े सवाल उठ रहे हैं। आखिर ये बच्चा किसका होगा? इस बच्चे के जन्म के बाद बच्चे को काैन रखेगा? ये ऐसे सवाल है जिसके जवाब हर कोई जानना चाहेगा। बता दें कि मुस्कान और साैरभ की बेटी पीहू है जो अपने दादा के घर पर ही है।

पढ़ें :- अब्दुल ने भतीजे संग बीवी को पकड़ा तो वह बोली- 'तूने ड्रम का नाम सुना है, हम तुझे उससे भी दर्दनाक मौत देंगे

यह भी सामने आया था कि पति की हत्या करने के बाद जेल जाने के दाैरान भी मुस्कान ने अपने माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था। ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि क्या मुस्कान ने साहिल से शादी की है। वहीं अब उसके प्रेगनेंट होनी की खबरें इस शक को पक्का करती नजर आ रही हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...