1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. कर्ज से निजात पाने के लिए नवरात्रि में करें ये उपाय, जल्द मिलेगा छुटकारा

कर्ज से निजात पाने के लिए नवरात्रि में करें ये उपाय, जल्द मिलेगा छुटकारा

आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन यानी मां शैलपुत्री का दिन है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में लोग मां लोग की अराधना करते हैं। सच्ची श्रद्धा से जो कोई भी मां की आराधना करता है उसका जीवन सफल हो जाता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन यानी मां शैलपुत्री का दिन है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में लोग मां लोग की अराधना करते हैं। सच्ची श्रद्धा से जो कोई भी मां की आराधना करता है उसका जीवन सफल हो जाता है।

पढ़ें :- Jupiter transit in Taurus : देवताओं के गुरु बृहस्पति देव का वृषभ में हो रहा है गोचर , जानें  विभिन्न राशियों पर प्रभाव

आपको बता दें, ऐसे में अगर आपके जीवन में भी कोई समस्याएं चल रही हैं या आप किसी समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस दौरान कुछ खास उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

लौंग कपूर के उपाय

कर्ज का बोझ कम करने के लिए इस दौरान कमल के फूल की पत्तियां लें। अब इन पर मक्खन व मिसरी लगाएं। अब 48 लौंग व 6 कपूर की माता को आहूति दें।

आटे के उपाय

अच्छे परिणाम पाने के लिए नवरात्रि के दौरान आटे को साफ पानी में गूंथकर उसकी एक लोई बना लें व इसे बहते जल में बहा दें।

पढ़ें :- Sita Navami 2024 : सीता नवमी का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है , जानें तिथि और पूजन

कमल गट्टे के उपाय

इस दौरान कमल गट्टे को पीसकर उसमें देशी घी से बनी सफ़ेद बर्फियां मिला कर इसकी 21 आहूतियां दें।

गुलाब के उपाय

कर्ज से निजात पाने के लिए एक सफेद वस्त्र लें और इसमें पांच फूल गुलाब के, एक चांदी का टुकड़ा, कुछ चावल व थोड़ा गुड़ रखकर इसे बांध लें। अब 21 बार सही उच्चारण करते हुए गायत्री मंत्र का पाठ करें। साथ ही कर्ज से छुटकारा पाने की कामना करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...