Google Dark Web Report Feature: टेक्नोलॉजी ने लोगों के काम को बेहद आसान कर दिया है। इस बात में कोई संदेह नहीं है, लेकिन इसके साथ ही कई तरह खतरे भी पैदा हो गए हैं। जिसमें सबसे सामान्य है पर्सनल डेटा का लीक होना। इस चुनौती के मद्देनजर गूगल ने डार्क वेब रिपोर्ट फीचर भारत सहित दुनियाभर के देशों के लॉन्च किया है। इस फीचर से यूजर्स खुद जान पाएंगे कि उनका पर्सनल डेटा लीक या चोरी तो नहीं हुआ है।
Google Dark Web Report Feature: टेक्नोलॉजी ने लोगों के काम को बेहद आसान कर दिया है। इस बात में कोई संदेह नहीं है, लेकिन इसके साथ ही कई तरह खतरे भी पैदा हो गए हैं। जिसमें सबसे सामान्य है पर्सनल डेटा का लीक होना। इस चुनौती के मद्देनजर गूगल ने डार्क वेब रिपोर्ट फीचर भारत सहित दुनियाभर के देशों के लॉन्च किया है। इस फीचर से यूजर्स खुद जान पाएंगे कि उनका पर्सनल डेटा लीक या चोरी तो नहीं हुआ है।
दरअसल, यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी होने पर उन्हें कई बार पता नहीं लग पाता था कि उनका डेटा चोरी भी हुआ है। अब गूगल का डार्क वेब रिपोर्ट फीचर पूरे डार्क वेब को स्कैन करके बताएगा कि डेटा लीक हुआ है या नहीं। इसके अलावा यह भी पता चल जाएगा कि यूजर्स के किस ईमेल अकाउंट, फोन नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से ये डेटा लीक हुआ है। गूगल की डार्क वेब रिपोर्ट गूगल वन और फ्री दोनों तरह के यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगी।
अकाउंट में डार्क वेब रिपोर्ट ऑन करने का तरीका
-सबसे पहले फोन में गूगल एप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
-अब प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करके डार्क वेब रिपोर्ट (Dark web report) के ऑप्शन पर टैप करें।
-इसके बाद रन स्कैन (Run Scan) बटन पर टैप करें और थोड़ी देर इंतजार करें।
-स्कैन पूरा होने के बाद यूजर्स को पूरी डार्क वेब रिपोर्ट मिल जाएगी।
-अगर लीक डेटा में यूजर्स की निजी जानकारी शामिल होगी तो गूगल पासवर्ड बदलने जैसे सुझाव भी देगा।