1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Washing Machine Alert : वॉशिंग मशीन को लेकर लोग अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां, मेहनत की कमाई होगी बर्बाद

Washing Machine Alert : वॉशिंग मशीन को लेकर लोग अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां, मेहनत की कमाई होगी बर्बाद

होम अप्लायंस हमारे काम बेहद आसान तो बनाते ही हैं साथ ही समय को भी बचाते हैं। ऐसे में चाहे फिर वॉशिंग मशीन हो या कोई अन्य अप्लायंस, उनका सही इस्तेमाल हमें आना चाहिए। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम इनके उपयोग में गलतियां करते हैं, जिसका खामियाजा इन संसाधनों के खराबी के तौर पर भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसी ही गलतियां लोग वॉशिंग मशीन के साथ भी करते हैं जिससे मशीन भी खराब होने लगती है और कपड़े भी अच्छी तरह से साफ नहीं हो पाते। अगर आप भी कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो भूलकर भी ये गलतियां न करें, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Washing Machine Tips : होम अप्लायंस हमारे काम बेहद आसान तो बनाते ही हैं साथ ही समय को भी बचाते हैं। ऐसे में चाहे फिर वॉशिंग मशीन हो या कोई अन्य अप्लायंस, उनका सही इस्तेमाल हमें आना चाहिए। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम इनके उपयोग में गलतियां करते हैं, जिसका खामियाजा इन संसाधनों के खराबी के तौर पर भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसी ही गलतियां लोग वॉशिंग मशीन के साथ भी करते हैं जिससे मशीन भी खराब होने लगती है और कपड़े भी अच्छी तरह से साफ नहीं हो पाते। अगर आप भी कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो भूलकर भी ये गलतियां न करें, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- Washing Machine Alert : वॉशिंग मशीन में भूलकर भी न डालें ये कपड़ें या चीजें, झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

1- मशीन के अंदर गीले कपड़े छोड़ना : कई बार ऐसा होता है कि लोग दूसरे कामों के चक्कर में वॉशिंग टाइम ओवर होने के बाद भी गीले कपड़ों को लोड के अंदर छोड़कर भूल जाते हैं, ऐसा करने से मशीन में बदबू भर जाएगी और लोड डैमेज होने का भी खतरा रहेगा। प्रयास करें टाइमर लगाकर रखें और समय से कपड़ों को बाहर निकाल लें।

2- क्षमता से ज्यादा कपड़े भरना : लोग जल्दी काम खत्म करने या एक ही बार सारे कपड़ें धोने के चक्कर में ज्यादा कपड़े ड्रम में डाल देते हैं, लेकिन ऐसा करने से कपड़े ठीक तरह से साफ नहीं होते और मशीन के सस्पेंशन और बेयरिंग के भी खराब होने का खतरा रहता है।

3- मशीन की गलत सेटिंग को चुनना : लोग अक्सर एक ही सेटिंग में सभी कपड़े धो लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से कपड़े और मशीन दोनों को नुकसान पहुंचेगा। हमेशा कपड़ों के बैच और फैब्रिक के हिसाब से सेटिंग सेलेक्ट करें।

4- अतिरिक्त डिटर्जेंट इस्तेमाल : कपड़े ज्यादा गंदे हों तब भी ज्यादा डिटर्जेंट इस्तेमाल न करें, इसकी जगह कपड़े को दो बार धो लें। क्योंकि, ज्यादातर मशीनें वाटर और एनर्जी एफिशिएंट होती हैं। ऐसे में रिलीज होने वाले पानी से अतिरिक्त डिटर्जेंट साफ नहीं होगा और ये कपड़ों में ही जमा रहा जाएगा। इसके अलावा मशीने के इंटीरियर में भी डिटर्जेंट रह सकता है, जिससे मशीन खराब होने का खतरा रहता है।

पढ़ें :- Washing Machine में ड्राई मोड के अलावा होते हैं दो और बेहतरीन मोड, बहुत लोग नहीं जानते

5- वॉशिंग मशीन को अनबैलेंस्ड न छोड़ें : अगर आपकी मशीन किसी प्लेन सरफेस पर नहीं है, तो इसे तुरंत ठीक कर लें। क्योंकि, बिना बैलेंस की हुई मशीन को चलाने पर अजीब सी आवाज आएगी और मशीन को चलने में भी परेशानी होगी। इससे मशीन के पार्ट्स खराब भी हो सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...