HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Watch Video: शॉर्ट बॉल के सवाल पर श्रेयस अय्यर ने खोया आपा, पत्रकार को सुना दी खरी-खोटी

Watch Video: शॉर्ट बॉल के सवाल पर श्रेयस अय्यर ने खोया आपा, पत्रकार को सुना दी खरी-खोटी

Shreyas Iyer on Short Ball: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने गुरुवार को श्रीलंका को 306 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बराबर योगदान दिया। जिसमें भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी शामिल रहा। जिन्होंने 56 गेंदों में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर को एक पत्रकार ने शॉर्ट बॉल को उनकी कमजोरी बताया तो वह भड़क गए।

By Abhimanyu 
Updated Date

Shreyas Iyer on Short Ball: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने गुरुवार को श्रीलंका को 306 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बराबर योगदान दिया। जिसमें भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी शामिल रहा। जिन्होंने 56 गेंदों में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर को एक पत्रकार ने शॉर्ट बॉल को उनकी कमजोरी बताया तो वह भड़क गए।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

दरअसल, श्रेयस अय्यर पिछले कुछ मैचों में शॉर्ट गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं, कई मौके पर आउट भी हुए हैं। इसी वजह से जब भी वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो विपक्षी टीमें उनके खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी को हथियार की तरह इस्तेमाल करती हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ अय्यर ने अच्छे से टैकल किया और पुल लगाते हुए खूब रन बनाए। वहीं, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर से एक पत्रकार ने पूछा, ‘वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही शॉर्ट बॉल आपकी लिए प्रॉब्लम रही है, मगर आज हमने कई बढ़िया शॉट्स देखे। आप साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए कैसी तैयारी करेंगे, हम सब जानते हैं कि शॉर्ट बॉल में वो कितना माहिर हैं।’

इस पर अय्यर ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा, ‘जब आप मेरे लिए प्रॉब्लम की बात कर रहे हैं तो इसका क्या मतलब है?’ फिर पत्रकार ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘प्रॉब्लम नहीं मतलब ये आपको परेशान करती है।’ इस पर भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे परेशान करती है? क्या आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट्स खेले हैं, जिसमें से कई बाउंड्री भी गए हैं। यदि आप गेंद को हिट करेंगे तो आप किसी भी तरीके से आउट हो सकते हैं।’

अय्यर ने कहा, ‘हम एक खिलाड़ी के तौर पर किसी भी गेंद पर आउट हो सकते हैं। ये सब आप लोगों की तरफ से ये सब माहौल बाहर बनाया गया है और इसी कारण ये आप लोगों के दिमाग में चलता रहता है और आप इन्हीं सभी चीजों पर काम करते रहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मुंबई से आता हूं और वानखेड़े कि पिच पर मैं काफी खेला हूं जहां भारत की अन्य मैदानों की पिचों के मुकाबले अधिक बाउंस देखने को मिलता है। मुझे अच्छी तरह से पता है कि बाउंस गेंदों से किस तरह से निपटना है।’

उन्होंने आगे कहा ‘आप जब बाउंस गेंदों पर हिट करने जाते हैं तो आप आउट भी हो सकते हैं कभी ये आपके पक्ष में भी जाता है। ऐसा हो सकता है कि मैं जब ऐसी गेंदों को मारने के लिए गया हूं तो अधिकतर समय आउट हुआ हूं जिसके कारण आप सभी सोचते हैं कि ये मेरे लिए समस्या है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...