1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘हम कभी अच्छे दोस्त नहीं बन पाए,’ धोनी से रिश्तों पर युवराज सिंह ने किए कई बड़े खुलासे

‘हम कभी अच्छे दोस्त नहीं बन पाए,’ धोनी से रिश्तों पर युवराज सिंह ने किए कई बड़े खुलासे

Relationship between MS Dhoni and Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट के सुनहरे इतिहास में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और पूर्व स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का अहम योगदान रहा है, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन धोनी और युवराज के बीच मतभेद को लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहीं हैं। वहीं, अब युवराज ने धोनी के साथ रिश्तों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Relationship between MS Dhoni and Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट के सुनहरे इतिहास में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और पूर्व स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का अहम योगदान रहा है, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन धोनी और युवराज के बीच मतभेद को लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहीं हैं। वहीं, अब युवराज ने धोनी के साथ रिश्तों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है।

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल

एक इंटरव्यू में युवराज सिंह ने कहा कि वे और माही (एमएस धोनी) क्लोज फ्रेंड नहीं हैं। हम क्रिकेट के कारण दोस्त थे। हम साथ खेलते थे। धोनी की लाइफस्टाइल (Lifestyle) उनसे बहुत अलग थी, इसलिए वे कभी अच्छे दोस्त नहीं बन पाए। उन्होंने आगे कहा, ‘जब वह और माही (Mahi) मैदान पर उतरे, तो हमने देश को 100 फीसदी से ज्यादा दिया। धोनी कप्तान थे, वह उप-कप्तान। जब आप कप्तान और उप-कप्तान होंगे, तो फैसले में मतभेद तो होंगे ही। कभी-कभी धोनी ने ऐसे फैसले लिए, जो उन्हें पसंद नहीं थे। ऐसा हर टीम में होता है।

पूर्व स्टार ऑल राउंडर ने आगे कहा, ‘टीम के साथियों को मैदान के बाहर सबसे अच्छा दोस्त बनने की जरूरत नहीं है। हर किसी की लाइफस्टाइल (Lifestyle) अलग-अलग होती है। अगर आप किसी को टीम को लेते हैं, तो जरूरी नहीं है कि सभी 11 एक ही तरह की सोचें। उन्होंने सलाह देते हुए कहा, ‘जब आप टीम के लिए खेलते हैं, तो अहंकार को पीछे रखें और अपना योगदान देने के बारे में सोचें।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...