Weather Update : उत्तर पश्चिम भारत (North West India) में मौसम का तेवर एक बार फिर बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत (North West India) के विभिन्न इलाकों में 30 और 31 मार्च को आंधी-तूफान के साथ व्यापक तौर पर बारिश होने की आशंका है।
Weather Update : उत्तर पश्चिम भारत (North West India) में मौसम का तेवर एक बार फिर बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत (North West India) के विभिन्न इलाकों में 30 और 31 मार्च को आंधी-तूफान के साथ व्यापक तौर पर बारिश होने की आशंका है। इस दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हाल के दिनों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से प्रदेश का मौसम में एक बार फिर बदलने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक इस महीने के आखिर में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 30 मार्च को प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। 31 मार्च और 1 अप्रैल को भी बदली का माहौल रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में 29 मार्च की रात एक नए पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance) के दस्तक देने की संभावना है। इसके साथ ही जम्मू और पड़ोस के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है। मध्य छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ और बिहार से उत्तर ओडिशा तक दूसरा ट्रफ चल रहा है। आने वाले दिनों में इसका मौसम पर खासा असर दिखेगा और देश के कई प्रदेशों में फिर जोरदार बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड,ओडिशा,पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 और 31 मार्च को मौसम काफी खराब रहेगा। इस दौरान आंधी-तूफान के साथ इन इलाकों में बारिश होने की आशंका है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 31 मार्च को भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में आज भी तेज हवाओं और बादलों की गर्जन के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 30 मार्च को आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की भी आशंका है। राजधानी दिल्ली में इस साल मार्च के दौरान अच्छी बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस माह के आखिर में दिल्ली में एक बार फिर जोरदार बारिश की आशंका जताई गई है।