इन दिनो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें कई लड़कियां दुल्हन की ड्रेस पहनकर एक साथ रैम्प वॉक (ramp walk) के लिए उतरी. सभी ने दुल्हन का सबसे ट्रेडिशनल ड्रेस (traditional dress) माना जाने वाला 'लहंगा' पहना हुआ था।
नई दिल्ली: इन दिनो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें कई लड़कियां दुल्हन की ड्रेस पहनकर एक साथ रैम्प वॉक (ramp walk) के लिए उतरी. सभी ने दुल्हन का सबसे ट्रेडिशनल ड्रेस (traditional dress) माना जाने वाला ‘लहंगा’ पहना हुआ था।
आप देख सकतें हैं, कि कैमरे के सामने एक के बाद खूबसूरत दुल्हनें (beautiful brides) आती जा रही थीं। इसी दौरान, रैम्प पर चल रही उनमें से एक लड़की का पैर फिसल गया और कैमरे के सामने ही गिर गई। पीछ से आ रही एक लड़की ने उसे उठाया और फिर से चलने के लिए प्रेरित भी किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Manipur Violence : सीएम बीरेन सिंह ने राज्य की जनता से मांगी माफी, बोले- ‘I am Sorry’
दरअसल, ये वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर अतुल चौहान (atul chauhan) एकेडमी नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया। इस वीडियो को करीब 10 हजार लोगों ने लाइक किया, जबकि हजारों बार इसे देखा जा चुका है। इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दुल्हन का कॉम्पटीशन..’