HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Wedding Video: शादी में हो रही थी चावल फेकने की रस्म, अचानक दूल्हे ने किया कुछ ऐसा कि दुल्हन की निकल गई चीख

Wedding Video: शादी में हो रही थी चावल फेकने की रस्म, अचानक दूल्हे ने किया कुछ ऐसा कि दुल्हन की निकल गई चीख

इन दिनो सोशल मीडिया में एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है। दूल्हा-दुल्हन ने साथ में पूरी की रस्म इस वायरल वेडिंग वीडियो (Viral Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) शादी के बाद की रस्में (Wedding Rituals) पूरी कर रहे हैं। हर परिवार की शादी की अपनी कुछ खास रस्में जरूर होती हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Viral Video: इन दिनो सोशल मीडिया में एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है। दूल्हा-दुल्हन ने साथ में पूरी की रस्म इस वायरल वेडिंग वीडियो (Viral Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) शादी के बाद की रस्में (Wedding Rituals) पूरी कर रहे हैं। हर परिवार की शादी की अपनी कुछ खास रस्में जरूर होती हैं।

पढ़ें :- Bangladesh Premier League : वेस्टइंडीज के बॉलर ने 1 गेंद पर लुटा दिए 15 रन, देखिए Video

इस वीडियो (Bride Vidai Video) में दूल्हा-दुल्हन विदाई से पहले होने वाली रस्म को एक साथ निभा रहे हैं। जहां ज्यादातर घरों में विदाई से पहले दुल्हन मायके वाले घर की तरफ पीठ करके चावल फेंकते हुए आगे बढ़ती है, वहीं इसमें दूल्हा-दुल्हन मिलकर ऐसा कर रहे हैं।

वीडियो (Bride Video) में नजर आ रही दुल्हन अपने हाथ में शगुन वाले चावल लेकर खड़ी है। वहीं, दूल्हा उसके हाथ थामकर उसका साथ निभा रहा है (Groom Holding Bride’s Hands)। तभी दोनों जोश में चावल को इतनी तेज उछालते हैं कि दुल्हन के हाथ की नस चढ़ जाती है (Bride In Pain)। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दुल्हन काफी देर तक अपना हाथ मलती रह जाती है, जैसे उसे बहुत तेज दर्द हो रहा हो

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...