HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. West Bengal Breaking: भाजपा को लगा फिर बड़ा झटका, विधायक सौमेन रॉय ने थामा तृणमूल कांग्रेस में शामिल

West Bengal Breaking: भाजपा को लगा फिर बड़ा झटका, विधायक सौमेन रॉय ने थामा तृणमूल कांग्रेस में शामिल

West Bengal Breaking: पश्चिम बंगाल में लगातार नेताओं का भाजपा (BJP) से मोहभंग होता जा रहा है। वो एक-एक कर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के पाले में पहुंच रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल छोड़कर भाजपा (BJP) में आए नेता भी घर वापसी कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

West Bengal Breaking: पश्चिम बंगाल में लगातार नेताओं का भाजपा (BJP) से मोहभंग होता जा रहा है। वो एक-एक कर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के पाले में पहुंच रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल छोड़कर भाजपा (BJP) में आए नेता भी घर वापसी कर रहे हैं।

पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर

एक सप्ताह में भाजपा (BJP) को दूसरा बड़ा झटका लगा है। कालियागंज से विधायक सौमेन रॉय (MLA Soumen Roy) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का दामन थाम लिया है। शनिवार को उन्होंने TMC के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा है।

रॉय पहले भी TMC में ही थे और चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। भाजपा (BJP) को एक सप्ताह के भीतर ये दूसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले 30 अगस्त को विष्णुपरु से विधायक तन्मय घोष (MLA Tanmay Ghosh) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सदस्यता ली थी।

उन्होंने घर वापसी करते हुए भाजपा (BJP) पर जमकर हमला भी बोला था। सौमेन रॉय के टीएमसी में शामिल होने के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या घटकर 71 रह गई है। पिछले चार सप्ताह में भगवा दल के चार विधायक टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज का हेल्पलाइन नंबर- 6389831357 जारी,सीएम योगी ने हादसे की रिपोर्ट 12 घंटे में तलब की
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...