पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के बीच वहां पर हिंसा भी हुई है। पूरे राज्यों में कई जगहों पर हिंसा की खबरें आ चुकी हैं, जिसके कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है। राज्य में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद जमकर हिंसा हो रही है।
West Bengal Panchayat elections: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के बीच वहां पर हिंसा भी हुई है। पूरे राज्यों में कई जगहों पर हिंसा की खबरें आ चुकी हैं, जिसके कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है। राज्य में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद जमकर हिंसा हो रही है।
इस दौरान टीएमसी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। बूथ कैप्चिरंग से लेकर कई संगीन आरोप टीएमसी पर लग रहे हैं। बता दें कि, शनिवार की सुबह सात बजे राज्य के पंचायत की लगभग 74 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ। मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा भी हुई। हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं।
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर सुवेंद्र अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, राज्य में गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं।