1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. West Bengal Panchayat elections: बंगाल में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा, सुवेंदु अधिकारी बोले-ममता बनर्जी इसके लिए जिम्मेदार

West Bengal Panchayat elections: बंगाल में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा, सुवेंदु अधिकारी बोले-ममता बनर्जी इसके लिए जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के बीच वहां पर हिंसा भी हुई है। पूरे राज्यों में कई जगहों पर हिंसा की खबरें आ चुकी हैं, जिसके कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है। राज्य में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद जमकर हिंसा हो रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

West Bengal Panchayat elections: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के बीच वहां पर हिंसा भी हुई है। पूरे राज्यों में कई जगहों पर हिंसा की खबरें आ चुकी हैं, जिसके कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है। राज्य में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद जमकर हिंसा हो रही है।

पढ़ें :- Arvinder Singh Lovely Resigns : आम चुनावों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

इस दौरान टीएमसी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। बूथ कैप्चिरंग से लेकर कई संगीन आरोप टीएमसी पर लग रहे हैं। बता दें कि, शनिवार की सुबह सात बजे राज्य के पंचायत की लगभग 74 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ। मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा भी हुई। हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं।

सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर सुवेंद्र अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, राज्य में गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...