पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से ठीक पहले विनेश फोगाट डिस्कोलिफाई हो गईं थीं। इसको लेकर तरह तरह के बयान भी सामने आए थे। वहीं, डिस्कोलिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान भी कर दिया है। हालांकि, अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष के नेताओं ने मामले की जांच की मांग उठाई है। अब कांग्रेस नेता अजय माकन का बड़ा बयान आया है।
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से ठीक पहले विनेश फोगाट डिस्कोलिफाई हो गईं थीं। इसको लेकर तरह तरह के बयान भी सामने आए थे। वहीं, डिस्कोलिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान भी कर दिया है। हालांकि, अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष के नेताओं ने मामले की जांच की मांग उठाई है। अब कांग्रेस नेता अजय माकन का बड़ा बयान आया है। उन्होंने पूछा कि, WFI सस्पेंड हुआ, ऐसे में उसके कार्यकारी अध्यक्ष को पेरिस जाने की इजाजत कैसे मिल गई?
विनेश के साथ जो हुआ वो गलत हुआ है। विनेश के रूप में हमारे देश ने एक गोल्ड खोया है।
इस मामले में कई गलतियां सीधी-सीधी नज़र आती है। जैसे:
• 53 KG के खिलाड़ी के साथ मुकाबला क्यों नहीं कराया गया?
• WFI सस्पेंड हुआ, ऐसे में उसके कार्यकारी अध्यक्ष को पेरिस जाने की इजाजत कैसे… pic.twitter.com/i7oonslMao
पढ़ें :- कांग्रेस 24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का करेगी आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए बनाई ये योजना
— Congress (@INCIndia) August 9, 2024
अजय माकन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, विनेश के साथ जो हुआ वो गलत हुआ है। विनेश के रूप में हमारे देश ने एक गोल्ड खोया है। इस मामले में कई गलतियां सीधी-सीधी नज़र आती है। जैसे:-53 KG के खिलाड़ी के साथ मुकाबला क्यों नहीं कराया गया? WFI सस्पेंड हुआ, ऐसे में उसके कार्यकारी अध्यक्ष को पेरिस जाने की इजाजत कैसे मिल गई?
उन्होंने आगे लिखा कि, स्पोर्ट्स बॉडी के मनमुटाव को क्यों नहीं ठीक किया गया? भारत सरकार अगर इसमें राजनीति करेगी तो हम मिलने वाले मेडल भी गंवा देंगे। बता दें कि, भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 फाइनल से डिस्क्वालिफाई हो गई हैं। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित किया गया था।