HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. आंध्र प्रदेश में बीयर से भरा ट्रक क्या पलटा? पियक्कड़ों की हो गई चांदी, देखें Viral Video

आंध्र प्रदेश में बीयर से भरा ट्रक क्या पलटा? पियक्कड़ों की हो गई चांदी, देखें Viral Video

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एक ट्रक पलट गया औरो के लिए भले ये हादसा हो पर कुछ लोगों के लिए अच्छा मौका में बदल गया। मंगलवार को सड़क पर बीयर लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Crowd Gathered To Drink Free Beer: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एक ट्रक पलट गया औरो के लिए भले ये हादसा हो पर कुछ लोगों के लिए अच्छा मौका में बदल गया। मंगलवार को सड़क पर बीयर ( beer) लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

दरअसल, बीयर ( beer) की बोतलों से भरा एक ट्रक सड़क पर पलट गया जिसके बाद बीयर की लूट मच गई। वाहन के पलटते ही अंदर रखी बीयर की बोतलें एक एक करके सड़क पर बिखरने लगीं।  ये नजारा देख आस पास के लोगो ने वहां जुटना शुरू कर दिया।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

फिर क्या था जिसके हाथों में जितना जो आता गया लोग उठाकर भागते गए। सड़क पर पड़ी मुफ्त दारू के लिए लोगों ने ना दाएं देखा ना बाएं, सीधा दौड़ पड़े सड़क पर और बीयर ( beer) की बोतलें चुराने लगे।

यह मामला बय्यावरम हाई वे का है। ट्रक अचानक रोड पर ही अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर ने जब रोकने की कोशिश की तो ट्रक रास्ते पर ही पलट गया। जैसे ही ट्रक पलटा सड़क पर दो सौ से अधिक बीयर के भरे हुए कर्टून गिर गए। ट्रक के पलटने के साथ ही सड़क पर बीयर के कार्टून भी बिखर गए।

बस इस बात का फायदा स्थानीय लोगों ने जमकर उठाया। इसकी खबर आस-पास के इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। जैसे जैसे लोगों का पता लगता गया। स्थानीय लोग वहां जुटते गए। वहां स्थानीय लोग तुरंत सड़क पर पहुंचे और जितनी बोटल और कैन अपने साथ ले जा सकते थे ले गए।

 

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...