1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp में OTP और पासवर्ड की नहीं होगी जरूरत, अब आ गया नया फीचर

WhatsApp में OTP और पासवर्ड की नहीं होगी जरूरत, अब आ गया नया फीचर

WhatsApp Pass-Key Feature: मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सअप (WhatsApp) अपने एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) के लिए नया Pass-Key फीचर लाया है। जिसमें यूजर्स बिना कोई पासवर्ड या OTP एंटर किए अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे। इसकी जगह पर  फिंगरप्रिंट, फेस-ID या फिर PIN की मदद ली जा सकेगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

WhatsApp Pass-Key Feature: मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सअप (WhatsApp) अपने एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) के लिए नया Pass-Key फीचर लाया है। जिसमें यूजर्स बिना कोई पासवर्ड या OTP एंटर किए अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे। इसकी जगह पर  फिंगरप्रिंट, फेस-ID या फिर PIN की मदद ली जा सकेगी।

पढ़ें :- WhatsApp ने भारत सरकार को दी धमकी, कहा-देश छोड़ देंगे, पर नहीं तोड़ेंगे एन्क्रिप्शन

वाट्सअप (WhatsApp) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नया फीचर रोलआउट करने की जानकारी दी है। वाट्सअप ने एक्स पर लिखा, ‘एंड्रॉयड यूजर्स अब आसानी से केवल फेस, फिंगरप्रिंट या फिर पिन अनलॉक के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट ऐक्सेस कर सकेंगे।’ इस ऐप ने एक शॉर्ट वीडियो भी ऐप पर शेयर किया है। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पास-की फीचर की बीटा टेस्टिंग पिछले महीने सितंबर में शुरू की थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...