यूपी (UP) के आगरा जिले में बुधवार की दोपहर 12:45 बजे ताजमहल घूमने आए 76 वर्षीय पर्यटक राजाराम को हार्ट अटैक हुआ। सेंट्रल टैंक के पास अचानक वह गिर पड़े। सीआईएसएफ (CISF) जवान ने देखा तो वह भागकर पहुंचा।
आगरा : यूपी (UP) के आगरा जिले में बुधवार की दोपहर 12:45 बजे ताजमहल घूमने आए 76 वर्षीय पर्यटक राजाराम को हार्ट अटैक हुआ। सेंट्रल टैंक के पास अचानक वह गिर पड़े। सीआईएसएफ (CISF) जवान ने देखा तो वह भागकर पहुंचा। उसने बुजुर्ग को सीपीआर देकर उनकी जान बचा ली। जवान द्वारा पर्यटक को सीपीआर (CPR) देने का लाइव वीडियो सामने आया है।
यूपी के आगरा में बुधवार की दोपहर 12:45 बजे ताजमहल घूमने आए 76 साल के बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया। इसके बाद उनके बेटे ने CPR देकर उनकी जान बचाई। pic.twitter.com/3jIkSrV0YF
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 16, 2023
वहीं मौजूद पर्यटकों में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया। उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते ही यह वीडियो वायरल हो गया। लोग सीआईएसएफ जवान के प्रयास की सराहना कर रहे हैं। इसके बाद बुजुर्ग को एंबुलेंस से आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि बीमार पर्यटक का बेटा नेवी में तैनात है।