LPG Price Cut : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) एलपीजी की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है। सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी की घोषणा की है। इसके अलावाउज्जवल योजना के तहत आने वाले लोगों को 400 रुपये सब्सिडी मिलेगी।
LPG Price Cut : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) एलपीजी की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है। सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी की घोषणा की है। इसके अलावाउज्जवल योजना के तहत आने वाले लोगों को 400 रुपये सब्सिडी मिलेगी। अब सरकार की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय गर्म हो गया है। पक्ष और विपक्ष इस पर अपनी राय वयक्त कर रहे हैं।
इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) का एक ट्वीट सामने आया है। जिस पर लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के इस ट्वीट पर जाने माने कॉमेडियन राजीव निगम (Comedian Rajeev Nigam) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
स्मृति ईरानी के पोस्ट पर राजीव निगम का तंज
दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “रक्षाबंधन की भेंट-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया स्वच्छ ईंधन के माध्यम से सम्मान, सुरक्षा एवं समृद्धि का रक्षा सूत्र। घरेलू गैस सिलेंडर हुआ ₹200 सस्ता। देश की सभी बहनों की ओर से नरेंद्र भाई का आभार।”
सस्ते का मैसेज देने तो मैडम आ गयी लेकिन महंगे के खिलाफ हमेशा गायब रही… अरे कितना दिखावा, छलावा, ढोंग करोगी मैडम.. आज 9साल बाद रक्षाबंधन याद आ रहा है… वाह https://t.co/NRxvYMQvw1
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल
— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) August 29, 2023
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के इस पोस्ट पर राजीव निगम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “सस्ते का मैसेज देने तो मैडम आ गयी लेकिन महंगे के खिलाफ हमेशा गायब रही…अरे कितना दिखावा, छलावा, ढोंग करोगी मैडम.. आज 9साल बाद रक्षाबंधन याद आ रहा है… वाह।” बता दें कि जब LPG सिलेंडर का दाम 400 रुपए से कम था तब स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं, और उन्होंने दावा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महंगाई कम होगी।
यूजर्स ने भी स्मृति ईरानी घेरा
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि महंगा कांग्रेस कर रही थी आज पीएम को मौका मिला तो गरीबों की चिंता के मारे घटा दिया। एक यूजर ने लिखा कि “मोदी सरकार ने सामान की कीमत को बढ़ा दिया और फिर उसने उसे थोड़ा सस्ता कर दिया, परंतु सिलेंडर आंटी की यह कोशिश मूर्खता के रूप में प्रकट हुई क्योंकि ये पब्लिक है, सब जानती है। रिया नाम की यूजर ने लिखा कि “राहुल गांधी की एक और बात पर मुहर, गैस, पेट्रोल, डीजल के रेट कम करके जनता को राहत दी जा सकती है, लेकिन पहले ये नहीं मानते थे आज मान रहे हैं और ₹ 200 कम करने का ऐलान हो गया है धरातल पर कब दिखता है देखते हैं। एक यूजर ने लिखा कि “जो मैडम को आता है वही तो कर सकती है। अब एक्टिंग अच्छी कर लेती है। तो वही तो करेगी। रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि अब गैस सस्ता हो गया इसका प्रचार प्रसार जोरों पर और प्रत्येक नागरिक को यह जानकारी के लिए अभियान चलाया जाएगा।