एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Kunal Kemmu Instagram) पर एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है जिसमें वह खून से लतपत नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में उनकी (Kunal Kemmu Wife) वाइफ सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भी दिख रही हैं जो उन्हें कस की मुक्का मारती दिख रही हैं।
Bollywood News: एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Kunal Kemmu Instagram) पर एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है जिसमें वह खून से लतपत नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में उनकी (Kunal Kemmu Wife) वाइफ सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भी दिख रही हैं जो उन्हें कस की मुक्का मारती दिख रही हैं।
अगर आप इतना पड़कर चिंता में पड़ गए हैं तो खुद को कूल कीजिए क्योंकि ये पूरा मामला फनी वीडियो से जुड़ा है। जी हां, कुणाल खेमू (Kunal Kemmu Video) ने इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों पति पत्नी मस्ती मजाक करते दिख रहे हैं।
कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बदला…बुधवार की सुबह जॉबलेस जैसी लग रही थी। इस वीडियो में कुणाल खेमू सो रहे होते हैं लेकिन जैसी ही उनकी आंख खुलती है तो सामने वाइफ सोहाअली खान गुस्से से तमतमाई खड़ी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- एनिमेटेड ग्लोब पर चलते दिखे अक्षय, तो भड़के ट्रोलर्स कहा- देशद्रोही लोग...
कुणाल तुरंत वाइफ से माफी मांगने लगते हैं। बीच बीच में उनकी फिल्म का सीन भी चल रहा है। कुणाल वाइफ को कहते हैं कि सॉरी वो सिर्फ एक जोक था। फिर एंड में खून से लतपत वाली तस्वीर उनकी दिखाई जाती है। दोनों ने फनी वीडियो फिल्म के सीन की मदद से बनाया। जिस पर उनके सेलेब्स दोस्तों ने भी खूब रिएक्ट किया। राजकुमार राव, पत्रलेखा, करण वाही, सबा समेत कई स्टार्स ने खूब ठहाके लगाए।