टीवी फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ 5 फरवरी को सात फेरे लेने जा रही हैं। करिश्मा-वरुण की प्री-वेडिंग सेरेमनी (Karishma-Varun's pre-wedding ceremony) शुरू हो चुकी हैं।
Karishma Tanna Varun Bangera Wedding: टीवी फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ 5 फरवरी को सात फेरे लेने जा रही हैं। करिश्मा-वरुण की प्री-वेडिंग सेरेमनी (Karishma-Varun’s pre-wedding ceremony) शुरू हो चुकी हैं।
आपको बता दें, शुक्रवार को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मेहंदी सेरेमनी के पश्चात् करिश्मा तन्ना यलो कलर के ऑउटफिट में दिखाई दी।
वही इसके चलते उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें होनेवाले हस्बैंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) एक्ट्रेस को पैशनेट Kiss करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं करिश्मा तन्ना अपने हाथों में लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
वही करिश्मा तन्ना एवं वरुण बंगेरा के इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- अरे किस अंकल से शादी कर रही करिश्मा। वहीं एक और यूजर ने कहा- पैसे से कुछ भी खरीदा जा सकता है।
आपको बता दें कि कपल आज मतलब शनिवार 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। दोनों की शादी गोवा के एक पांच सितारा होटल में हो रही है। कोरोना को देखते हुए शादी में अधिक गेस्ट्स को आमंत्रित नहीं किया है। खबरों की मानें तो शादी में दोनों के घरवालों के अतिरिक्त कुछ नजदीकी दोस्त ही सम्मिलित होंगे। करिश्मा तन्ना एवं वरुण बंगेरा एक-दूसरे को बीते डेढ़ वर्ष से डेट कर रहे हैं। बीते वर्ष ही दोनों ने सगाई की थी।