HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. जब दूल्हे राजा को आया करिश्मा तन्ना पर आया प्यार, तस्वीर देख फैंस बोले- किस अंकल से शादी …

जब दूल्हे राजा को आया करिश्मा तन्ना पर आया प्यार, तस्वीर देख फैंस बोले- किस अंकल से शादी …

टीवी फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ 5 फरवरी को सात फेरे लेने जा रही हैं। करिश्मा-वरुण की प्री-वेडिंग सेरेमनी (Karishma-Varun's pre-wedding ceremony) शुरू हो चुकी हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Karishma Tanna Varun Bangera Wedding: टीवी फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ 5 फरवरी को सात फेरे लेने जा रही हैं। करिश्मा-वरुण की प्री-वेडिंग सेरेमनी (Karishma-Varun’s pre-wedding ceremony) शुरू हो चुकी हैं।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

आपको बता दें, शुक्रवार को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मेहंदी सेरेमनी के पश्चात् करिश्मा तन्ना यलो कलर के ऑउटफिट में दिखाई दी।

वही इसके चलते उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें होनेवाले हस्बैंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) एक्ट्रेस को पैशनेट Kiss करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं करिश्मा तन्ना अपने हाथों में लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।


वही करिश्मा तन्ना एवं वरुण बंगेरा के इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- अरे किस अंकल से शादी कर रही करिश्मा। वहीं एक और यूजर ने कहा- पैसे से कुछ भी खरीदा जा सकता है।

आपको बता दें कि कपल आज मतलब शनिवार 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। दोनों की शादी गोवा के एक पांच सितारा होटल में हो रही है। कोरोना को देखते हुए शादी में अधिक गेस्ट्स को आमंत्रित नहीं किया है। खबरों की मानें तो शादी में दोनों के घरवालों के अतिरिक्त कुछ नजदीकी दोस्त ही सम्मिलित होंगे। करिश्मा तन्ना एवं वरुण बंगेरा एक-दूसरे को बीते डेढ़ वर्ष से डेट कर रहे हैं। बीते वर्ष ही दोनों ने सगाई की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...