HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. जब सिक्कों से भरी बोरी लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा युवक, तो शोरूम में मौजूदा कर्मचारियों के उड़े होश

जब सिक्कों से भरी बोरी लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा युवक, तो शोरूम में मौजूदा कर्मचारियों के उड़े होश

असम में एक व्यक्ति स्कूटी खरीदने के लिए बोरे भर सिक्के लेकर शोरूम पहुंच गया। शोरूम में मौजूदा मैनेजर और सेल्समैन यह देख कर हैरान रह गए। व्यक्ति ने बताया कि वह स्कूटी खरीदनें के लिए वह  महिनों से सेविंग कर रहा था।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

असम में एक व्यक्ति स्कूटी खरीदने के लिए बोरे भर सिक्के लेकर शोरूम पहुंच गया। शोरूम में मौजूदा मैनेजर और सेल्समैन यह देख कर हैरान रह गए। व्यक्ति ने बताया कि वह स्कूटी खरीदनें के लिए वह  महिनों से सेविंग कर रहा था। इस युवक का वीडियो एक यूट्यूबर ने शेयर किया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Little Girl Adorable Dance Viral Video: क्यूट लड़की ने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल, डांस मूव्स ने फैंस को किया हैरान

बता दें कि फेमस यू ट्यूबर हिरक जे दास ने इस युवक की कहानी अपने यूट्यूब पेज पर शेयर की है। वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक स्कूटी लेने के लिए बोरे में सिक्के भर के लाया है। युवक ने बताया कि वह कई महीनों पहले सेविंग करना शुरू किया। कभी एक रुपया तो कभी दो रुपये और कभी दस रुपए के सिक्के जमा करता गया। जब पैसे पूरे हो गए तब स्कूटी लेने आया। बता दें के इस युवक को देखकर शोरूम में मौजूदा मैनेजर और सेल्समैन यह देख कर हैरान रह गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...