HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मुफ्त का इंटरनेट या गैर जरुरी वेबसाइट का यूज करते समय इन बातों का जरुर रखे ध्यान, वरना पड़ सकता है महंगा

मुफ्त का इंटरनेट या गैर जरुरी वेबसाइट का यूज करते समय इन बातों का जरुर रखे ध्यान, वरना पड़ सकता है महंगा

जब भी किसी वेबसाइड पर जाएं तो वो ध्यान रखें वो सुरक्षित और वेरिफाइड हो। खासतौर से बैकिंग पोर्टल या जिन पर आप अपना पर्सनल डाटा शेयर कर रहे हो ध्यान दें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आजकल इंटरनेट और मोबाइल पहली जरुरत बन गया है। पैसों के लेन देने से लेकर, बच्चों का स्लेबस, जरुरी कागजात सभी चीजों को आजकल लोग अपने मोबाइल में सुरक्षित रख कर चलते है। इंटरनेट ने लोगो का काम जितना आसान किया है उतना ही नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान जरुर रखे। जब भी किसी वेबसाइड पर जाएं तो वो ध्यान रखें वो सुरक्षित और वेरिफाइड हो। खासतौर से बैकिंग पोर्टल या जिन पर आप अपना पर्सनल डाटा शेयर कर रहे हो ध्यान दें। इसके लिए यूआरएल को जरुर चेक करें। आप https:// वाली वेबसाइड सुरक्षित होती है।

अपना पासवर्ड स्ट्रॉग रखे। बहुत ही आसान सिर्फ डिजिट या गिनती वाले पासवर्ड से बचें। ऐसा पासवर्ड रखे जिसमें अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर को जरुर शामिल करें। ताकि आपके पासवर्ड को आसानी से हैक न किया जा सके।

मोबाइल में दिनभर कई तरह के पॉप अप आते रहते है जिनमें क्लिक करने के लिए लिंक दिया जाता है। गलती से भी इन पर क्लिक न करें। कई बार अननोन सोर्स के द्वारा इसमें विज्ञापन दिए गए होते है।

इसके अलावा जहां तक हो सके इंटरनेट पर अपनी निजी जानकारी को शेयर करने से बचें। अगर आप इंटरनेट को सेफ रहना चाहते है तो अपने ब्राउजर को हमेशा अपडेट रखना चाहिए।इससे डिवाइस में वायरस आने का खतरा खत्म हो जाता है।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

बिना सोचे समझे जांचे किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से बचें। किसी वेबसाइड की कुकीज के लिए भी एग्री न करें। जहां तक हो सकते पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करने से बचें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...