HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महाराष्ट्र का CM कौन? महायुति की आज शाम होने वाली बैठक टली, एकनाथ शिंदे अचानक सतारा रवाना

महाराष्ट्र का CM कौन? महायुति की आज शाम होने वाली बैठक टली, एकनाथ शिंदे अचानक सतारा रवाना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। इसे लेकर चल रहे घमासान के बीच गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) के घर पर महायुति (Mahayuti) की बैठक हुई। इसको लेकर चल रहे घमासान के बीच गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) के घर पर महायुति (Mahayuti)  की बैठक हुई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। इसे लेकर चल रहे घमासान के बीच गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) के घर पर महायुति (Mahayuti) की बैठक हुई। इसको लेकर चल रहे घमासान के बीच गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) के घर पर महायुति (Mahayuti)  की बैठक हुई। हालांकि, इस बैठक में भी महाराष्ट्र के सीएम चेहरे से पर्दा नहीं उठा। अब सभी की नजर आज मुंबई में होने वाली बैठक पर है।

पढ़ें :- अमित शाह ने लॉन्च किया 'Bharatpol' पोर्टल, अब विदेशों में छिपे अपराधियों की खैर नहीं

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Shiv Sena chief Eknath Shinde) और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) शुक्रवार को नई दिल्ली से मुंबई लौट आए। सूत्रों के मुताबिक, आज शाम को बैठक होने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल कुछ भी निर्धारित नहीं है। अजित पवार के दोपहर को मुंबई लौटने का कार्यक्रम है। भाजपा को भी विधायक दल की बैठक बुलानी है। इस बीच शिंदे सतारा रवाना हो गए हैं। ऐसे कहा जा रहा है कि मुंबई में आज बैठक नहीं होगी। यह बैठक अब रविवार को हो सकती है।

 प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर आप ये निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि सीएम कौन होगा? तो बाकी सारे निर्णय आप कैसे लेंगे?

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं, बंटेंगे तो कटेंगे’ ये सब महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra  Elections) के लिए पूरी आपकी रणनीति थी जैसे ही चुनाव जीता है वैसे ही कथनी और करनी में अंतर दिख गया है। इनके लिए ये सारी चीज़ें राजनीतिक हथकंडा है। ये वो लोग हैं जो बांटेंगे, कांटेंगे और मिलकर लूटेंगे का पूरा कार्यक्रम केंद्र से लेकर महाराष्ट्र में लागू किया है।

महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि मैं मानती हूं ये जनादेश का अनादर है। आपको जनादेश मिला और जनता ने आप पर विश्वास जताते हुए आपको वोट दिया। जनादेश आपको मिल चुका है तो आप जो इतनी देरी कर रहे हैं क्या ये उसका अनादर नहीं है, जो आपने वादा किया है तो क्या ये वादा खिलाफी नहीं है? अगर आप आपस में मिलकर ये निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि सीएम कौन होगा? तो बाकी सारे निर्णय आप कैसे लेंगे? ये दिखता है ये लोग सिर्फ सत्ता के लिए आए हैं न कि जनता के लिए।

पढ़ें :- NRHM घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव की फर्मों को बजट का मिलता है 40 प्रतिशत, वित्त नियंत्रक शिवेंद्र मिश्रा दवा माफिया पर मेहरबान

महाराष्ट्र में सीएम चेहरे पर केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा कि मुझे लगता है कि अगले हफ्ते तक इस पर फैसला आ जाएगा

महाराष्ट्र में सीएम चेहरे पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. भागवत कराड ने कहा कि हमेशा कहा गया है कि तीनों दलों के नेता मिलकर फैसला लेंगे। मुझे लगता है कि अगले हफ्ते तक इस पर फैसला आ जाएगा। यह एक स्थिर सरकार होगी जो जनता के लिए काम करेगी। मैं बीजेपी से हूं इसलिए मुझे लगता है कि सीएम मेरी पार्टी से होना चाहिए। ये मुझे पूरा विश्वास है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...