1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ख़ज़ांची रो-रो के पूछ रहा है… मेरे साथ जन्मा मेरा ‘दो हज़ारी मित्र’ मुझसे क्यों छीन रहे हो? अखिलेश यादव का तंज

ख़ज़ांची रो-रो के पूछ रहा है… मेरे साथ जन्मा मेरा ‘दो हज़ारी मित्र’ मुझसे क्यों छीन रहे हो? अखिलेश यादव का तंज

'2000 के नोट की बंदी की ख़बर पर ‘नोटबंदी’ के समय जन्मा ख़ज़ांची रो-रो के पूछ रहा है… मेरे साथ जन्मा मेरा ‘दो हज़ारी मित्र’ मुझसे क्यों छीन रहे हो? इन लोगों को किसी की दोस्ती अच्छी क्यों नहीं लगती'?

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का आरबीआई ने फैसला लिया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट को बैंक से बदलवा सकते हैं। हालांकि, इस फैसले का विपक्षी दल जमकर विरोध कर रहे हैं। वो लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के इस फैसले पर तंज कसा है।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘2000 के नोट की बंदी की ख़बर पर ‘नोटबंदी’ के समय जन्मा ख़ज़ांची रो-रो के पूछ रहा है… मेरे साथ जन्मा मेरा ‘दो हज़ारी मित्र’ मुझसे क्यों छीन रहे हो? इन लोगों को किसी की दोस्ती अच्छी क्यों नहीं लगती’?

पढ़ें :- भाजपा के नेताओं के 10 साल लगातार झूठ पर झूठ बोलने के बाद आज उनका बुरा हाल हो रहा : अखिलेश यादव

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें पेट्रोलपंप के कर्मचारी स्कूटी से पेट्रोल निकालते हुए दिख रहे हैं। इसको लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने लिखा है कि, जालौन में पेट्रोल भरवाकर 2000 का नोट देने पर, पेट्रोल पंप वालों ने पेट्रोल वापस निकाल लिया। अब स्कूटीवाला कह रहा है… बड़े बेआबरू होकर तेरी टंकी से हम निकले।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...