HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद आखिर विंडीज बोर्ड पर क्यों भड़क गए हार्दिक? जानिए मामला

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद आखिर विंडीज बोर्ड पर क्यों भड़क गए हार्दिक? जानिए मामला

वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली। अब हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद विंडीज क्रिकेट बोर्ड पर बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली। अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद विंडीज क्रिकेट बोर्ड पर बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज में रहने के दौरान बुनियादी सुबिधाओं की कमी पर अफसोस जताते हुए कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए समय आ गया है कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दे और उसका समाधान करे।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

हार्दिक (Hardik Pandya)  ने कहा कि ये मैदान उन सबसे अच्छा था जहां हमने खेला है। उम्मीद है कि अगली बार वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर होंगी। यात्रा से लेकर कई चीजों को अच्छे से मैनेज करना शामिल है। पिछले साल भी कुछ दिक्कतें हुई थीं। मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे, तो सबकुछ अच्छा हो। हम लग्जरी की मांग नहीं कर रहे, लेकिन उन्हें कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा।

बता दें कि, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे थे। वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2—1 से जीत लिया है। आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया था। कप्तान हार्दिक ने 52 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...