सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ। शाम होते ही जब स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव शुरू हुआ तो हंगामा मच गया।दरअसल, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान सदस्यों को फोन लेकर जाने की अनुमति मिल गई थी। लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ। शाम होते ही जब स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव शुरू हुआ तो हंगामा मच गया।दरअसल, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान सदस्यों को फोन लेकर जाने की अनुमति मिल गई थी। लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया। भाजपा का कहना था कि वोटिंग के दौरान सदस्यों को फोन न ले जाने दिया जाए। इस मुद्दे को लेकर विवाद बढ़ता गया। मामले के तूल पकड़ते ही रातभर हंगामा हुआ और आज सुबह सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
एक दूसरे पर फेंके पानी की बोतलें
भाजपा पार्षदों ने मेयर के इस कदम का विरोध किया और फिर सदन के अंदर हंगामा शुरू हो गया। अचानक पार्षद एक दूसरे पर झूठे सेव फेंकने लगे। सदन में ऐसा लगा कि सेव का इस्तेमाल हथगोले की तरह किया जा रहा था। यही नहीं पानी के बोतलों को भी एक दूसरे पर फेंका गया।
भाजपा पर बरसीं मेयर
एमसीडी की मेयर शैली ओबरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने आतिशी, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज संग प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शैली ओबरॉय ने कहा, हमने पूरी रात कोशिश की कि किसी तरह चुनाव हो जाएं। सदन को भाजपा ने गैरकानूनी तरीके से चलाने की कोशिश की, भाजपा ने सदन में मर्यादा का पालन नहीं किया और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आखिरकार टालना पड़ा। शैली ने आरोप लगाया कि भाजपा की पार्षद रेखा गुप्ता और अमित नागपाल ने सारी हदों को पार किया। हम इन दोनों पार्षदों पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए उसे लेकर बैठक में विचार करेंगे। कल सुबह 10:00 बजे तक के लिए सदन को स्थगित किया गया है।