वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 324 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 324 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज ने हैट्रिक लेकर इसे यादगार बना डाला। मैच के चौथे दिन एक के बाद एक तीन विकेट चटकाने के साथ ही इस स्पिनर ने इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज करवाया। ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के वह पहले स्पिनर हैं।
☝️ Kieran Powell
☝️ Jason Holder
☝️ Joshua Da SilvaA Test hat-trick for Keshav Maharaj! South Africa have reduced West Indies to 109/6 at lunch on day four.
The hosts need 215 runs to win.#WIvSA | https://t.co/XXnbG3ULEE | #WTC21 pic.twitter.com/NOstTcQO5X
पढ़ें :- Mohammed Shami इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मचाएंगे धमाल; चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद
— ICC (@ICC) June 21, 2021
1960 में साउथ अफ्रीका के लिए ज्यॉफ ज्रीफिन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली थी। तब से अब तक कोई भी प्रोटियाज गेंदबाज यह कमाल नहीं दोहरा पाया था। अब केशव ने यह कमाल कर दिखाया है। वह साउथ अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज हैं जबकि पहले स्पिनर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल किया है।