भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वो टी20 विश्व कप (t20 world cup) के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ देंगे। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी है। विराट (Virat Kohli) के इस फैसले के कारण उनके फैंस काफी निराश हैं।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वो टी20 विश्व कप (t20 world cup) के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ देंगे। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी है। विराट (Virat Kohli) के इस फैसले के कारण उनके फैंस काफी निराश हैं।
वहीं, इसको लेकर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। इस बीच विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का भी इसको लेकर रिएक्शन आया है। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विराट का लेटर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी बनाकर उनके फैसले को सपोर्ट किया।
विराट ने अपने इस लेटर में लिखा है कि उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें खुद को स्पेस देना चाहिए। जिससे वह वनडे और टेस्ट में कप्तानी के लिए और तैयार रह सकें।
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
View this post on Instagram
बता दें कि, इस समय अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) विराट के साथ दुबई में हैं। अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में दिखीं थीं। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका थी।